विदेश

साइ इंग वेन बनी ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति

ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति ‘साइ इंग वेन’ ने राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की है। साइ ने जनवरी में हुए चुनाव डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी यानी डीपीपी का प्रतिनिधित्व किया था, जिसकों एकतरफा जीत हासिल हुई है।

डीपीपी का झुकाव चीन से आजाद होने पर है, और जीत के बाद दोनों के बीच रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है।

साइ इंग वेन- OneWorldNews

चीन ताइवान को अपने से अलग हुए प्रांत के रूप में देखता है और उसने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर, उसे बल प्रयोग से वापस चीन में मिलाया जा सकता है।

साइ इंग वेन का कहना है कि वो चीन के साथ मौजूदा रिश्तों को बरकरार रखेंगी, लेकिन चीन को भी ताइवान के लोकतंत्र का सम्मान करना होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button