Fentanyl Drug : क्या होता है फ़ेंटेनाइल डग्स ? जो हेरोइन से 50 गुना ज्यादा है ख़तरनाक
आपको बता दें कि अमेरिका में साल 2021 में दवाओं के ओवरडोज से होने वाली मौतों में, 107,000 मौतें नशीली दवाओं से हुई थी और जिसमें हेरोइन फ़ेंटेनाइल का भी नाम शामिल है।
Fentanyl Drug : क्या अमेरिकी युवाओं की ले रही है जान, इसका चीन के साथ क्या है कनेक्शन?
आपको बता दें कि अमेरिका में साल 2021 में दवाओं के ओवरडोज से होने वाली मौतों में, 107,000 मौतें नशीली दवाओं से हुई थी और जिसमें हेरोइन फ़ेंटेनाइल का भी नाम शामिल है।
अमेरिका नशीली दवाओं का प्रभाव
अभी हाल में ही अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन गए थे,और वहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने फ़ेंटेनाइल की अवैध तस्करी का मुद्दा भी उठाया, जो हाल के सालों में अमेरिका के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। एक रिर्पोट के मुताबिक अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक साल 2021 में दवाओं के ओवरडोज से होने वाली मौतें, 1999 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा थीं। इन मौतों में 75 फीसदी नशीले दवाओं के ओवरडोज के कारण हुईं, जिसमें फ़ेंटेनाइल भी आता है।
फ़ेंटेनाइल या फेंटेनल एक सिंथेटिक ओपियोइड होता है, जो मॉर्फिन की तरह ही होता है, पर उससे 50-100 गुना अधिक शक्तिशाली है। वहीं, हेरोइन की तुलना में यह 50 गुना अधिक शक्तिशाली माना जाता है,और इसका उपयोग आमतौर पर गंभीर दर्द वाले रोगों के इलाज के लिए किया जाता है, खासकर सर्जरी के दौरान इसे एनेस्थेटिक (बेहोशी की दवा) के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग कभी-कभी पुराने दर्द वाले रोगों के इलाज के लिए भी किया जाता है। कहा जाता है कि फ़ेंटेनाइल सस्ता होता है और आसानी से उपलब्ध हो जाता है, इसलिये कई दवाओं से लेकर नशे तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कौन कर रहा इसकी तस्करी
वैसे तो अमेरिका ने फ़ेंटेनाइल की तस्करी के लिए मुख्य रूप से दो देशों को दोषी ठहराया है। एक है मेक्सिको और दुसरा चीन को। साल 2020 में डीईए ने एक खुफिया रिपोर्ट में कहा कि ये दोनों देश, खासकर चीन कूरियर जैसी सेवाओं के जरिये फ़ेंटेनाइल और फ़ेंटेनाइल-संबंधित पदार्थों की तस्करी कर रहा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com