विदेश
ढाका के कैफे हमले का मास्टरमांइड मारा गया
बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने ढाका के गुलशन कैफे हमले के मास्टमांइड तमीम अहमद चौधरी को मार गिराया है। इसके साथ अन्य चार इस्लामी चरमपंथियों की मौत हो गई है। सुरक्षा बल ने इन सभी को ढाका के बाहरी इलाके नारायणगंज में मारा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सनवर हुसैन के मुताबिक गुलशन हमले का मास्टरमांइड तमीम कनाडाई-बांग्लादेशी नागरिक था।
तमीम अहमद चौधरी
तमीम तीन साल पहले ही बांग्लादेश में आया था। वहां से आने के बाद वह बांग्लादेश के कट्टरपंथी युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया करता था।
ढाका के सबसे पॉश इलाके गुलशन में एक जुलाई को तमीम ने हमला किया था। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 18 विदेशी थे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at