अमेरिका और क्यूबा के बीच 50 साल बाद शुरू होंगी उड़ान सेवाएं!
अमेरिका और क्यूबा के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए अब दोनों देशों के बीच एक डील हस्ताक्षर हुई है, जिसके अंतर्गत 50 साल बाद पहली बार इन दोनों देशों के बीच उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। वर्तमान समय में दोनों के देशों के बीच चार्टर उड़ानों के द्धारा यात्रा की जाती है। इस समझौते के जरिए अब 1 दिन में 110 विमान उड़ान भरएंगे।
अगली सर्दीयों तक यह उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी।
यूएस ने परिवहन सचिव एंथोनी फॉक्स ने वाणिज्यिक उड़ानें क्यूबा के साथ जुड़ने के अमेरिका प्रयासों में मील का पत्थर बताया है, वहीं क्यूबा के परिवहन मंत्री एडेल ने इसे नया युग करार दिया।
बता दें, अमेरिका ने 1960 में क्यूबा से अपने सारे वाणिज्यिक रिश्ते खत्म कर दिए थे, वहीं 2014 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और राउल कास्त्रो ने घोषणा की थी कि वे दोनों देशों के बीच बेहतर रिशतों की शुरूआत करेंगे।