विदेश
दलाई लामा और लेडी गागा की मुलाकात पर चीन ने जताया एतराज
हाल ही में तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा और अंतराष्ट्रीय गायिका लेडी गागा की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक सवाल-जवाब का सत्र चला था। आपको बता दे, दलाई लामा अपने अमेरिकी दौरे पर हैं।
इन दोनों की मुलाकात पर तीन ने सख्त एतराज जताया है। चीन के विदेश मंत्रलाय के प्रवक्ता हॉन्ग ली का कहना है कि दलाई लामा के इस दौरे के मकसद और दूसरे देशों में उनकी गतिविधियों से यह पता चलता है कि वो तिब्बत की आजादी के अपने प्रपोजल को प्रमोट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इंडियाना में महापौरों के अमेरिकी सम्मेलन के 84वें वार्षिक बैठक के दौरान लेडी गागा और दलाई लामा की मुलाकात हुई। लेड़ी गागा ने दलाई लामा का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने 30 सवाल पुछे।
इस मीटिंग के बाद लेडी गागा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at