विदेश

एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बना – परबजोत लखनपाल

कैंसर से लड़ रहे एक छात्र जिसका नाम परबजोत लखनपाल है, उसने अस्पताल में अपने कैंसर के इलाज के  दौरान यह इच्छा जताई थी कि उसे कनाडा का प्रधानमंत्री बनना है। जब वो ठीक होकर  वापस आया तो शायद अपनी उस इच्छा को  भूल गया लेकिन कनाडा की ‘मेक अ विश संस्था’ उसकी इस विश को नहीं भूली और आखिरकार भारतीय मूल के परबजोत लखनपाल को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया।

अपनी इच्छा पूरी होने की ख़ुशी में परबजोत ने बताया की  वह अपनी पढाई ओस्गुड हॉल लॉ स्कूल से पूरी करना चाहते थे और हमेशा से ही उनका लक्ष्य एक राजनेता बनना था।

मेक अ विश फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए वह कहता है, ‘मैं कैंसर से लड़ा हूं। इससे बदतर कुछ भी नहीं हो सकता। आगे भी लड़ता रहूंगा।’

Indian-Prime-Minister-of-Canada-for-a-day-of-make-Prabhjot

परबजोत के पिता सुरेंदर लखनपाल ने कहा की परबजोत के इलाज के करीब दो साल बाद उसे एक दिन यह सूचना दी गयी की मेक अ विश फाउंडेशन ने उनके बेटे के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को पूरा कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर आरसीएमपी के जवान, अधिकारियों और मेक अ विश के अफसरों ने  परबजोत और उसकी पूरी फेमिली का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें पार्लियामेंट हिल के पास चतेऊ लॉरियर होटल ले जाया गया।

प्रभजोत को वहां  प्रेसिडेंशियल सुईट में ठहराया गया। अगले दिन कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्सटन ने परबजोत का स्वागत किया और साथ ही जनरल डेविड ने देश के विकास को लेकर उसके विचार भी जाने। पीएम जस्टिन ट्रुडो भी उससे मिले।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button