विदेश
हेलमेट न लगाने पर कांबोडिया के पीएम का चालान
कांबोडिया के पीएम हुन सेन का हेलमेट न लगाने की वजह से चालान काट गया है। एक यातायात पुलिस अधिकारी 1,50,000 रियाल(250 रुपए) का चालान काटा है।
दरअसल सेन 18 जून को कोह गए थे। सेन अचानक अपनी से कार से बाहर निकलकर सड़क पर किनारे एक मोटर-चालाक के पास गए। फिर उन्होंने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल लगभग 250 मीटर तक चलाई।
कांबोडिया के पीएम बिना हेलमेट के
चालान काटे जाने के बाद पीएम सेन ने स्वयं पुलिस स्टेशन जाकर चालान जमा कराया।
उनकी बिना हेलमेट वाली फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद कंबोडियाई पीएम की खासी आलोचना हुई थी। इसके बाद पीएम ने फेसबुक पर माफी मांगी।
पीएम ने चालान काटे जाने के मामले में ट्रैफिक पुलिस की तारीफ की पीएम का पद देखते हुए भी उनका चालान काट।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in