विदेश

मुस्लिम विरोधी बयानों की करते है कड़े शब्दों में निंदा: ओबामा!

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को देश में मुसलमान विरोधी बयानबाज़ी की निंदा करते हुए मुसलमानों के प्रति सहिष्णुता का रुख अपनाने की मांग की।

pict52

Source

ओबामा ने पहली बार किसी अमेरिकी मस्जिद का दौरा किया है। ओबामा ने बुधवार को मेरीलैंड में ‘इस्लामी सोसाइटी ऑफ बाल्टीमोर’ में अपने सम्बोधन के दौरान कहा की “हमने मुसलमान अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ अक्षम्य राजनीतिक बयानबाजी सुनी है, जिसका देश में कोई स्थान नही है। आपने अक्सर देखा होगा कि आतंकवाद जैसे घिनौने कारनामों के लिए हमेशा एक ही समुदाय के लोगों पर ही शक किया जाता है।”

साथ ही उन्होंने मुस्लिम विरोधी बयानों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा “सभी धर्मो की तरह इस्लाम का भी महत्व है और इस पर हमला करना हमारे लिए सभी धर्मो के खिलाफ हमला करना जैसा है।”

ओबामा ने यह भी बताया कि “9/11 हमले के बाद मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी शुरू हुई थी, लेकिन पेरिस और केलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में आतंकवादी हमलों के बाद इसमें काफी इजाफा हुआ है।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button