विदेश

दक्षिण कोरिया में अमेरिका करेगा मिसाइले तैनात, चीन ने जताई आपत्ति

उत्तर कोरिया से मिली धमकी के बाद अमेरिका ने अब दक्षिण कोरिया के दोनों छोर पर एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाने का फैसला किया है। जल्द ही अमेरिका दक्षिण कोरिया के सीमाओं पर यह सिस्टम लगवा देगा।

दक्षिण कोरिया में अमेरिका करेगा मिसाइले तैनात, चीन ने जताई आपत्ति
अमेरिका और दक्षिण कोरिया

आपको बता दें, जनवरी महीने के बाद से उत्तर कोरिया ने कई परमाणु परीक्षण किए हैं, जिसके बाद से ही संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका के निशाने पर उत्तर कोरिया है। इसका यह कारण है कि कई प्रतिबंधों के बाद भी उत्तर कोरिया यह परमाणु परीक्षण करता रहा।

हांलाकि, अमेरिका के कदम से चीन खासा नाराज है। उत्तर कोरिया का सहयोगी माने जाने वाले चीन का कहना है कि इस कदम से क्षेत्रिय सुरक्षा को काफी नुकसान हो सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button