विदेश

Israel War: नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी, कहा, ‘सारे आतंकी हमारे लिए डेड मैन हैं।’

बेंजामिन नेतन्याहू का सार्वजनिक बयान कहा, सारे आतंकी हमारे लिए डेड मैन, जिसपर नाटो चीफ ने कहा कि इजराइल अपनी रक्षा करे लेकिन, इसमें मासूमों की जान नहीं जानी चाहिए। वहीं दूसरी ओर इजराइल का समर्थन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास पर हमला बोला

Israel War: पीएम  बेंजामिन नेतन्याहू ने खाई हमास को तबाह करने की कसम


Israel War: हमासे के आतंकी हमले का जवाब  इजरायल लगातार रॉकेट दाग कर दे रहा है।इसी बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सार्वजनिक बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने हमास को कुचलने व नष्ट करने की कसम खाते हुए कहा है, कि हमास का प्रत्येक सदस्य उनके लिए एक मरा हुआ व्यक्ति है।

नाटो का इजराइल को सुझाव …

हमास संग जारी जंग को लेकर इजरायली पीएम ने बीती रात टीवी पर हमास के अत्याचारों को जिक्र करते हुए, हमास का वजूद मिटा देने की चेतावनी दी है। जिसपर नाटो चीफ ने कहा कि इजराइल अपनी रक्षा करे लेकिन, इसमें  मासूमों की जान नहीं जानी चाहिए।

Read More: Israel Hamas War News: खालिस्तानी आतंकवादी ने वीडियो जारी कर कहा, इजराइल-हमास युद्ध से पीएम मोदी को लेनी चाहिए सीख

गाजा के बिगड़ते हालात

अब तक की इस लड़ाई में इजरायल और हमास  में जान माल का भारी नुक्सान हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक इस युद्ध में अब तक 2,300 के करीब लोग मारे गए हैं। युद्ध से बेकाबू हुए हालातों के चलते गाजा पटी के कई लोग सुरक्षित स्थानों के लिए भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में जरूरी दवाएं भी खत्म होने की कगार पर हैं। इन्ही सब के बीच ईंधन खत्म होने से गाजा के इकलौते बिजली संयंत्र को भी बंद कर दिए गया है जिससे लगो की तकलीफ काफी बढ़ गयी है।

वॉर के लिए स्पेशल कैबिनेट

युद्ध की गंभीरता को देखते हुए नेतन्याहू ने अपने  वरिष्ठ विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज के साथ हाथ मिलाया साथ ही,  वॉर कैबिनेट (युद्धकालीन कैबिनेट) का गठन भी किया। बता दें कि इस कैबिनेट का  गठन केवल युद्ध पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हुआ है। जिसमें इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट शामिल हैं।

अन्य देशों ने किसका स्टैंड लिया ?

युद्ध में इजराइल का समर्थन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास पर हमला बोला है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहूदी नेताओं से इजराइल और हमास के संघर्ष को लेकर चर्चा की।जिसके बाद जो बाइडन ने इजराइल का पक्ष लेते हुए कहा कि यहूदियों के लिए सबसे खराब दिन आए हैं और मैं चुप नहीं रहने वाला हूं।इसी बीच   इजरायल ने ईरान पर हमास का समर्थन करने का आरोप भी लगाया है।

इजराइल जमीनी कार्रवाई को तैयार

लेबनान से इजरायली हवाई क्षेत्र में लगातार कई रॉकेट हमले हुए, जिसके बाद उत्तरी इजरायल अलर्ट पर है।इजराइल समय के साथ और आक्रामक होता जा रहा है। इजराइल ने गाजा में लोगों को निकलने की चेतावनी देने के बाद तबाही मचाना शुरू कर दिया है।  वॉर कैबिनेट के निर्माण के बाद अब ये आशंका जताई जा रहे है कि इजराइल जल्द ही अपनी  360,000 रिजर्व फोर्स के साथ जमीनी कार्रवाई करेगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button