पाकिस्तान में 200 सुरक्षाकर्मी गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा के लिए रहेंगे तैनात
लश्कर-ए-तैय्यबा के चीफ हाफिज सैय्य्द द्वारा गृहमंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान यात्रा का विरोध करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति जैसी सिक्युरिटी देने का ऐलान किया है। मतलब 200 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा करेंगे। इसके साथ ही स्पेशल कमांडो फोर्स भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
पीएम नवाज शरीफ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया है। गृहमंत्री यहां 3-4 अगस्त को होने वाली सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं।
गृहमंत्री राजनााथ सिंह
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पाकिस्तान में राजनाथ सिंह को एक लग्जरी होटल में फुल हाई सिक्युरिटी जोन में रहेंगे। जहां से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का ऑफिस, फॉरेन सेक्रेटरी और दूसरे डिप्लोमैट्स के ऑफिस कुछ ही दूर पर होंगे। सार्क देशों की बैठक भी इसी होटल में होने वाली है।
आपकों बता दें, सैय्यद हाफिज ने पाकिस्तान सरकार को कहा था कि अगर गृहमंत्री राजनाथ सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेना आते है तो वह उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते है, क्योंकि कश्मीर में इन्हें अपनी सेना को भेजकर मासूम बच्चों की जान ली ही।