Safety Tips for Women: अब रात को सफ़र करने से नहीं लगेगा डर! Self-protection के लिए Mobile Phone के इन Features का करें उपयोग!
Safety Tips for Women: टैक्सी की सवारी के दौरान रखें इन बातों का ध्यान! वाहन चालक से डरने की अब नहीं पड़ेगी जरूरत!
Highlights:
Safety Tips for Women: अपनी सुरक्षा को कैसे करें मजबूत?
वर्ष 2020 में हर दिन 77 रेप के मामले हुए थे दर्ज!
कौन लेता है महिलाओ की सुरक्षा का जिम्मा?
Safety Tips for Women: सुरक्षा कोई समझौता नहीं हुआ करती यह जन्मसिद्ध मानव अधिकार है। इससे फर्क नहीं पड़ता की किस लिंग का, कौन से वक्त, कहां मौजूद है, सुरक्षा सबके लिए एक बराबर हुआ करती है, मगर यह और बात है की सुरक्षा सबको एक समान मिलती नहीं है। बलात्कार भारत में महिलाओं के खिलाफ चौथे सबसे आम अपराध है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2020 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 28,046 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए थे यानी औसतन 77 मामले प्रतिदिन दर्ज हुए।
अक्सर महिलाए अपनी रात की ड्यूटी कर घर वापस लौटने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल करती है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है की उनमें से अधिकतर महिलाओं के मन में अपने मंज़िल तक पहुंचने से पहले डर बना रहता है, कई बुरे विचार से उनके और उनके परिवार वालों को हर रोज़ सामना करना पड़ता है। इस डर का उपाय अपने काम को छोड़ना नहीं है, बल्कि सतर्क रहकर अपनी सुरक्षा को और मजबूत बनाना है। इस लेख में हम आप तक कुछ ऐसी नसीहत सांझा करेंगे जिनको अपनाकर आप रात में कैब या टैक्सी की सवारी पूरी आत्मसुरक्षा से कर पाएंगे।
वाहन का नंबर
अपनी सवारी शुरू करने से पहले वाहन का नंबर नोट करके या उससे भी बेहतर अगर हो सके तो नंबर के साथ वाहन की तस्वीर लेकर अपने परिवार या किसी दोस्त को इसकी जानकारी दे देनी चाहिए की आप किस टैक्सी में बैठ कर किस समय निकले है। किसी भी अनहोनी को ट्रैक करने के लिए वाहन का रजिस्टर्ड नंबर और मॉडल बेहद जरूरी हुआ करता है।
लाइव लोकेशन
टैक्सी में बैठते ही सबसे जरूरी काम जो करना चाहिए वह है अपनी लाइव लोकेशन अपने परिवार या किसी दोस्त को भेजना। व्हाट्सएप इस सुविधा को उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से आप लोकेशन के माध्यम से सामने वाले को ट्रैक कर सकते है। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है की अपने फोन की लोकेशन या जीपीएस आपको हमेशा ऑन रखनी पड़ेगी।
चौकन्ना रहें
ख़ासकर तब जब आप अकेले सफ़र कर रहें हो तो सोने की भूल ना करें। अपनी निगाहों को रोड पर रखें, जो रास्ते से वाहन चालक आपको ले जा रहा हो वह सही है या नहीं इसका ध्यान रखें। किसी शॉर्टकट की आड़ में न आए उल्टा जिस रास्ते में ज्यादा भीड़ मिले उसी रास्ते से चलने की सोचे।
Read More- Top Indian Women Entrepreneurs: चाहिए जोश? तो पढ़िये भारत की टॉप युवा महिला उद्यमियों की कहानियां!
फोन से संपर्क बनाए रखें
आपके फोन में हमेशा कुछ नंबर स्पीड डायल या फेवरेट्स वाली श्रेणी में जोड़े हुए होनी चाहिए ताकि आपातकालीन स्थितियों में नंबर खोजने की जरूरत न पड़े और कम से कम समय में फोन मिला कर बात की जा सके। अगर आपको अपने वाहन चालक पर थोड़ा भी शक हो तो किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से आप फोन पर बात करते रहें और बातचीत के बीच बीच में उन्हें बताते रहें की आप अभी तक कहा पहुंचे हो। इससे अगर संपर्क टूट जाता है और कोई अनहोनी होती है तो परिवारजनों को आपको ढूंढने में आसानी होगी।
वाहन चालक से बातचीत
टैक्सी चालक से ज्यादा बातचीत न करें, अक्सर उन्हें इस बात की गलतफहमी हो जाया करती है की आपका सरल स्वभाव और नॉर्मल बात चीत करना आपकी रजामंदी का संकेत है। बात करते करते वह आपके बारे में सारी जानकारियां हासिल करने लगते है जैसे आप कहां काम करती है, कहां रहती है, इत्यादि। अपनी आवाज और हौसले दोनो को बुलंद रखें।
इस लेख को आप अपने अन्य महिला साथियों तक जरूर पहुंचाएं ताकि आत्मरक्षा की ओर वह अपनी पकड़ को और मजबूत बना सके।
Conclusion: इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि कैसे आप अपनी आत्मरक्षा रात में अकेले टैक्सी में आवन जावन के लिए कर सकते है वह भी सिर्फ एक फोन की मदद से। सतर्क रहकर उपरोक्त सभी नसीहतों का पालन करने से आपकी सुरक्षा में मजबूती जरूर देखने को मिलेगी। मनचाहा काम, मनचाही जगह पर मनचाहे समय पर करें मगर पूरी सुरक्षा के साथ।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com