Mother’s Day special: इस मदर्स डे जाने एक ऐसी मां बेटी जोड़ी के बारे में जिन्होंने रचा इतिहास और बनी पहली प्लेन उडाने वाली जोड़ी!
इस साल मां का ये दिन यानी की मदर्स डे 14 मई यानी की रविवार के दिन मनाया जायेगा। क्या आपको पता है मदर्स डे रविवार के दिन ही क्यों मनाया जाता है।
Mother’s Day special: जाने कौन है वेंडी रैक्सन और केली रैक्सन
Mother’s Day special: मां के बिना कोई भी घर, घर नहीं लगता है। मां एक ऐसा शब्द है जिसकी छांव में दुनिया का हर दुख दर्द छूमंतर हो जाता है। अपने ये तो सुना ही होगा की मां के पैरों में स्वर्ग होता है, ये बात पहली बार जिसने भी कही होगी सौ प्रतिशत सच कही है। ऐसे तो हर दिन मां से होता है और मां का होता है लेकिन आज के समय पर नए जमाने की नई पीढ़ी ने साल का एक दिन मां के नाम किया है।
इस साल मां का ये दिन यानी की मदर्स डे 14 मई यानी की रविवार के दिन मनाया जायेगा। क्या आपको पता है मदर्स डे रविवार के दिन ही क्यों मनाया जाता है। रविवार के दिन मदर्स डे मनाने के पीछे का कारण नौकरी पेशा लोग है ताकि मदर्स डे के दिन नौकरी पेशा लोग भी पूरा दिन अपनी मां के साथ गुजार सके।
इस दिन सभी लोग अपनी मां को स्पेशल फील कराते है। तो चलिए आज हम आपको इस मौके पर एक ऐसी मां बेटी जोड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो मिल कर प्लेन उड़ाते है। तो चलिए विस्तार से जानते है उनके बारे में।
प्लेन उडाने वाली मां बेटी की इस जोड़ी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला शेयर की
Like mother, like daughter!
This first-ever mother-daughter pilot duo has landed themselves into history books for flying together. pic.twitter.com/hTjNTtbpQL
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) April 29, 2022
कुछ समय पहले मां बेटी की इस जोड़ी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे मां बेटी की ये जोड़ी एक साथ प्लेन के कॉकपिट में बैठी प्लेन उठाती नजर आ रही थी। आपको बता दें कि पहली बार ये तस्वीर फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। उसके बाद जब यूजर्स की नजर इस ट्विटर पर पड़ी तो ये तस्वीर वायरल हो गई। फ्लाइट के क्रू मेंबर में शामिल मां बेटी की ये जोड़ी पायलट की सीट पर बैठी नजर आ रही है।
मां बेटी की इस जोड़ी की फोटो किसने खींची
जब अटलांटा बाउंड डेल्टा बोइंग-757 फ्लाइट के यात्री को ये पता चला की एक ही परिवार की मां बेटी पायलट प्लेन उड़ा रही है तो वो भी जानकर दंग रह गए। एक ही फ्लाइट में मां कैप्टन के पद पर हैं तो बेटी फर्स्ट ऑफिसर के पद पर हैं। कैप्टन मां का नाम वेंडी रैक्सन और बेटी का नाम केली रैक्सन है।
तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डेल्टा फ्लाइट के आधिकारिक ट्वीट पर मां बेटी को ट्वीट किया गया है। मां बेटी की इस जोड़ी की फोटो जॉन आर वेट्रट ने खींची है। उन्हें इन दोनों से मिलने का मौका मिला। जान ने बताया की सफर के दौरान उन्होंने दोनों की बात सुनी। जिसके बाद उन्हें मालूम हुआ कि ये दोनों मां बेटी हैं।
इतिहास में पहली बार प्लेन उडाने का रिकार्ड अपने नाम करने वाली मां बेटी जोड़ी के बारे में
आपको बता दें कि रेक्सन मां बेटी के अलावा भी एक और मां बेटी की जोड़ी है जिन्होंने इतिहास में अपना नाम पहली मां बेटी की जोड़ी के तौर पर प्लेन उडाने का रिकार्ड दर्ज है। इन मां बेटी का नाम है कैप्टन सूजी गैरेट और बेटी डोना गैरेट। ये दोनों ही स्काईवेस्ट एयरलाइंस के लिए काम करती हैं। आपको जान कर हैरानी होगी की सूजी 56 साल की उम्र में प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला हैं। उनको प्लेन उड़ाते हुए तीस साल से ज्यादा समय हो गया है। इस परिवार की सबसे खास बात ये है कि इनका पूरा परिवार ही पायलट है। जिसमे सूजी के पति और बेटे मार्क गैरेट शामिल हैं।