Female Empowering Instagram Accounts: प्रतिदिन की प्रेरणा के लिए करें इन महिला सशक्तिकरण इंस्टाग्राम अकाउंट्स को फॉलो
Female Empowering Instagram Accounts: दिन की शुरुआत करें इन पॉवरफुल महिलाओं की विचारों से
Highlights-
- मोटीवेशन एक तरह से फ्यूल का काम करता है।
- इसलिए यह बहुत जरूरी है कि समय – समय पर हम मोटिवेट होते रहें।
Female Empowering Instagram Accounts: प्रेरणा, मोटीवेशन, इन्सपीरेशन कुछ ऐसे शब्द हैं जो हमारे जीवन का आधार हैं। इनका होना उतना ही आवश्यक है जितना की ज़िंदगी जीने के लिए और मूलभूत चीजें। मोटीवेशन एक तरह से फ्यूल का काम करता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि समय – समय पर हम मोटिवेट होते रहें। लेकिन आज कल की लाइफस्टाइल ही ऐसी हो गई है कि इन सबके लिए हम समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिससे हम अपने दिन की शुरुआत प्रेरणात्मक तरीके से कर सकते हैं और सोशल मीडिया के दौर में सोशल साइट्स से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती । हम आपके लिए कुछ ऐसी महिलाओं की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको प्रेरणा से भर देंगी। इनमें से कोई लेखक हैं तो कोई पत्रकार, कोई आर्टिस्ट है तो कोई चित्रकार।
निकिता गिल: निकिता गिल इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन लेखिका हैं। उनकी कविता सभी पृष्ठभूमि की महिलाओं को सेलिब्रेट करती है और साथ ही महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को भी दर्शाती है। उनकी रचनाएँ बहुत ही खूबसूरत हैं जो आपको इंस्पायर कर सकती हैं। जो प्रतिदिन एक नई रौशनी लेकर चलना चाहते हैं और ज़िंदगी में प्रेरणात्मक रहना चाहते हैं वो निकिता गिल को ज़रूर फॉलो करें और रहे inspired!
View this post on Instagram
प्रीति शिनॉय: प्रीति शिनॉय भारत की सबसे अच्छे लेखकों में से एक हैं। प्रीति शिनॉय का नाम भारत की उन प्रभावशाली लेखिकाओं में से हैं जो अपनी लेखनी से उन सभी महिलाओं को प्रेरित करती हैं जो ज़िंदगी के मायने जानना चाहती हैं। प्रीति शिनॉय फोर्ब्स इंडिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं। प्रीति शिनॉय न ही सिर्फ अपनी लेखनी से अपने रीडर्स को मोटिवेट करती हैं बल्कि अपने इंस्टाग्राम से भी सबको प्रेरणात्मक रखती हैं। अगर आप चाहते हैं की रोज आप बूस्ट होकर अपने दिन की शुरुआत करें तो एक बार प्रीति शिनॉय के अकाउंट को जरूर खंगाले।
View this post on Instagram
हरनिध कौर: कहते हैं ज़िंदगी में हँसना बहुत ज़रूरी है और अगर दिन की शुरूआत एक मुस्कान से हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। आपके दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है आप हरनिध कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक कर सकते हैं। यहाँ आपको अपने दिनचर्या से जुड़े वो सारे पहलू मिलेंगे जो आपको पूरे दिन मोटिवेट रखेंगे।
View this post on Instagram
पावना रेड्डी: पावना रेड्डी पेशे से एक लेखिका हैं। इनकी लेखिनी आपको जीवन के कई रंगों से मिलवाती हैं। अगर आप अपनी भागदौड़ भरी ज़िंदगी से ज़रा सा ब्रेक लेकर ज़िंदगी को महसूस करना चाहते हैं तो पावना रेड्डी से जरूर जुड़ें। आप इनसे इनके इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़ सकते हैं। पावना की लेखिनी की खूबसूरती आपको प्रेरणात्मक बनाती है।
View this post on Instagram
दिव्या कन्दुकरी: दिव्या एक लेखक और पत्रकार हैं। दिव्या मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों को और आसान बनाने के लिए अपना योगदान दे रही हैं। जिसके कारण उन्होंने द ब्लू डॉन नामक एक सामुदायिक पहल की स्थापना की है। दिव्या यह मानती हैं कि मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में खुद को शिक्षित करने के लिए व्यक्ति को उसका अनुसरण करना चाहिए। अगर आप अपने दिन की शुरुआत कुछ प्रोडक्ट करना चाहते हैं तो आप दिव्या कन्दुकरी के पेज से इंस्पायर हो सकते हैं।
View this post on Instagram
नीथि: यदि कला के लिए आप में जुनून हैं और प्रतिदिन आप कला के माध्यम से खुद को मोटिवेट करना चाहते हैं तो नीथि के पेज को आपको ज़रूर फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप वाइव्रेंट म्यूरल, पेड़ – पौधों के बड़े प्रशंसक हैं तो आपके लिए नीथि का इंस्टाग्राम पेज परफेक्ट है। नीथि एक पैटर्न डिजाइनर और चित्रकार हैं जिनकी रचनाएं दैनिक जीवन और प्रकृति से प्रेरित होते हैं।