Bra Hacks: अब पहनें क्रॉप टॉप और बैकलेस ब्लाउज बेफिक्र होकर, करें ये ब्रा हैक्स ट्राई
Bra Hacks : ये ब्रा हैक्स हैं बहुत मददगार, आप भी जरूर करें ट्राई
Highlights:
- गर्मी के मौसम में क्रॉप टॉप, बैकलेस टॉप या ब्लाउज, टैंक टॉप पहनने का खुमार हम सब पर रहता है।
- लेकिन ब्रा की वजह से हम इन कपड़ों को पहनने में हिचकिचाते हैं।
- आज हम आपके लिए वो ब्रा हैक्स लेकर आए हैं जो आपकी ब्रा से जुड़ी परेशानियां दूर करेंगी
Bra Hacks : गर्मी के मौसम में क्रॉप टॉप, बैकलेस टॉप या ब्लाउज, टैंक टॉप पहनने का खुमार हम सब पर रहता है। लेकिन ब्रा की वजह से हम इन कपड़ों को पहनने में हिचकिचाते हैं। इन कपड़ों को पहनते वक्त यह हमेशा हमारे दिमाग में चलता है कि कहीं ब्रा तो नहीं दिख रही। कई बार हम कॉन्शियस फील करते हैं। आज हम आपके लिए वो ब्रा हैक्स लेकर आये हैं जो आपकी ब्रा से जुड़ी परेशानियां दूर करेंगी।
स्ट्रैप टैंक टॉप में कैसे छुपायें ब्रा
गर्मी के मौसम में टैंक टॉप्स का चलन होता है। टैंक टॉप्स हर लड़की की पहली पसंद होती है। रेजरबैक और नूडल स्ट्रैप टैंक टॉप्स में अधिकतर ब्रा स्ट्रैप्स को छुपाना या ट्यूब ब्रा को जगह पर रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप यह ऑप्शन चुन कर आरामदायक फिर कर सकते है।
चलिए जानते हैं इस तकनीक को
रेजरबैक टैंक टॉप्स के लिए आप किसी ब्रा की क्लिप या फिर सेफ्टी पिन की मदद से ब्रा स्ट्रैप्स को क्रॉस आकार में बांध लें। बता दें कि ये बिल्कुल टॉप का शेप ले लगी और ऐसे में आपको इसे बार – बार अपने कम्फर्ट के हिसाब से एडजस्ट भी नहीं करना पड़ेगा। नूडल स्ट्रैप वाले टैंक टॉप के साथ अगर आप ट्यूब ब्रा पहन रही हैं तो सेफ्टी पिन ब्रा कप के ठीक ऊपर लगाएं। ऐसे में आप टैंक टॉप से ब्रा को जोड़ लें।
Read more: Period Cramps: इन तरीको से छूमंतर हो जायेगा पीरियड्स मे होने वाला दर्द!
लो बैक टॉप के लिए करें कनवर्टर का उपयोग
यह बाजार में आसानी से मिल सकता है। लोअर स्ट्रैप को छुपाने के लिए इसे सबसे बेहतरीन तरीका बोला जाता है। ये बैकलेस ड्रेस के लिए भी बहुत कारगर होता है। इसे आप किसी भी ब्रा के साथ अटैच कर सकती हैं जिससे ब्रा का बैक स्ट्रैप क्रिस – क्रॉस में तब्दील बड़ी आसानी से हो सकता है।
डीप नेक टॉप या डीप ब्लाउज के लिए
अगर आपके पास डीप नेक की कोई टॉप या कोई ब्लाउज है जिसे आप आसानी से नहीं पहल पा रही हैं तो यह आपके लिए हैं। ऐसे केस में आप ब्रालेट का उपयोग कर सकती हैं। आजकल यह काफी चलन में भी है। कई ऐसे ब्रालेट होते हैं जिनमें आपको ब्लाउज पहनने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। कई ब्रा लेट टॉप का भी काम करते हैं।
ऑफ शोल्डर ड्रेसेज पहनना हो जाएगा अब आसान
अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेसेज को पहनने से बचती हैं तो उसके लिए स्लाइडर से स्ट्रैप्स को निकालना ही बेस्ट होता है। उसे निकालकर आप ब्रॉड शोल्डर स्ट्रैप का इस्तेमाल कर उसे स्टाइल कर सकती हैं। आप ब्रा स्ट्रैप्स को दोनों साइड से स्ट्रैप्स को कंधों से क्रॉस कर सकती हैं। ऐसे में ब्रा अपनी जगह फिक्स भी हो जाएगी।
लूप्स की मदद से ब्रा को छुपायें
ब्रा स्ट्रैप के लिए आप अपनी पसंदीदा ड्रेस में हमेशा ही लूप्स सिल सकती हैं जिससे इनके दिखने के चासेंज खत्म हो जाते हैं। इसके लिए आप हुक्स का उपयोग भी कर सकती हैं।