भारत

आरटीआई में एक शख्स में पूछा मेरे खाते में 15 लाख कब आएंगे

काले धन के नारे के साथ साल 2014 में सत्ता में आई बीजेपी सरकार से एक व्यक्ति ने इस बारे में जानकारी मांगी है।

दरअसल राजस्थान के झालवाड ने आरटीआई से आवेदन कर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है कि उसके खाते में 15 लाख रुपए कब आएंगे।

झालवाड के कन्हैया लाल ने आरटीआई से इस बारे में जवाब मांगा है। इसी बारे में अब मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रधानमंत्री ने कार्यालय को जवाब देने के निर्देश दिया है।

modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कन्हैया ने आरटीआई में कई सवाल पूछे है। जिसमें सबसे प्रमुख 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वायदों के बारे में पूछा है।

मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्णा माथुर के मुताबिक शिकायतकर्ता प्रधानमंत्री से जवाब चाहता है कि चुनाव के दौरान घोषणा की गई थी कि देश से भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे और अब तो भ्रष्टाचार 90 फीसदी प्रतिशत तक बढ़ गया है। साथ ही याचिकाकर्ता जानना चाहता है कि देश से भ्रष्टाचार को हटाने के लिए नया कानून कब बनाया जाएगा।

इसके साथ ही लाल ने जिक्र किया है कि सरकार की तरफ से घोषित योजनाओं का लाभ कुछ सीमित लोगों को लाभ होता है।

इस बारे में माथुर का कहना है कि पीएमओ के सीपीआईओ का जवाब रिकॉर्ड में नहीं है। माथुर ने अपने आदेश में कहा इस आरटीआई आवेदन पर शिकायतकर्ता को 15 दिनों में जवाब दिया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button