भारत

Hindi News Today: राजनाथ सिंह बोले- ‘आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे’, यूपी से लेकर राजस्थान तक पीएम मोदी का आज चुनाव प्रचार, पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें

Hindi News Today: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगी। चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों, उनका हिसाब-किताब करेगी।

Hindi News Today: इस्राइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा ईरान, आज जयपुर से चुनावी शंखनाद करेगी कांग्रेस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगी। चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों, उनका हिसाब-किताब करेगी। रक्षा मंत्री ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ’20 आतंकवादियों को मारा है? कोई भी आतंकवादी हमारे पड़ोसी देश से अगर भारत को परेशान करेगा या परेशान करने की कोशिश करेगा, या यहां पर आतंकवादी हरकतें करेगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वो भाग कर पाकिस्तान में जाएगा, तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे। ‘राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग्स को अंजाम देने का दावा किया गया है। रिपोर्ट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि भारत ने ‘उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपने प्रति शत्रुतापूर्ण मानता है और 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Research and Analysis Wing) ने इस तरह के (भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले) कम से कम 20 लोगों को ठिकाने लगाया है।’

राजनाथ सिंह की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने द गार्डियन की रिपोर्ट का खंडन किया है। विदेश मंत्रालय ने ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को ‘झूठा, दुर्भावनापूर्ण और भारत विरोधी प्रोपेगेंडा’ करार दिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कई मौको पर कहा है कि अन्य देशों में लक्षित हत्याएं ‘भारत सरकार की नीति’ का हिस्सा नहीं है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नई दिल्ली अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का इरादा रखती है। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘भारत ने कभी भी किसी देश के क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की है। ये भारत का चरित्र है, लेकिन भारत को बार-बार कोई आंख दिखाएगा, यहां आ कर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा, तो उसकी खैर नहीं है।

यूपी से लेकर राजस्थान तक पीएम मोदी का आज तूफानी चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज धुआंधार प्रचार करने वाले हैं। पीएम दो राज्यों के 3 शहरों में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गाजियाबाद और राजस्थान के पुष्कर में ये रैलियां आयोजित होंगी। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए सहारनपुर पहुंचेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। इसके बाद वे अजमेर जिले के लिए विशेष उड़ान भरेंगे। उनका विमान किशनगढ़ हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। वहां से, पीएम मोदी शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए उत्तर प्रदेश लौटेंगे।

Read More:- Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल क्यों रखते हैं अपने पास टॉफी? जानिए क्या है कारण

ईरान की चेतावनी से सदमे में अमेरिका, सता रहा हमले का डर

ईरान, इस्राइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। साथ ही ईरान ने अमेरिका से कहा है कि वह बीच में न आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने वॉशिंगटन को एक लिखित संदेश भेजा है। इस संदेश में ईरान ने चेतावनी दी है कि अमेरिका को बीच में नहीं आना चाहिए और नेतन्याहू के जाल में नहीं फंसना चाहिए। दरअसल हाल ही में सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। ईरान ने इसका आरोप इस्राइल पर लगाया है। इसी हमले के जवाब में ईरान, इस्राइल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अमेरिका को बीच में नहीं आना चाहिए ताकि वह हमले की चपेट में न आ जाए।

जमशीदी ने कहा कि अमेरिका ने ईरान से कहा है कि वह अमेरिकी ठिकानों को निशाना न बनाए। हालांकि अमेरिका ने अभी तक ईरान के संदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ईरान की चेतावनी के बाद अमेरिका भी हाई अलर्ट पर है और इस्राइल में अपने ठिकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बीते दिनों सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में ईरानी सेना के एक वरिष्ठ जनरल समेत 13 लोग मारे गए थे। ईरान इस हमले का आरोप इस्राइल पर लगा रहा है, लेकिन इस्राइल ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

लालू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर सियासत

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार लालू प्रसाद की पार्टी राजद पर हमला बोल रही है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया। लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू राज में जमीन लेने के बाद नौजवानों को रोजगाार दिया जाता था। भाजपा ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि राजद ने वातावरण दूषित कर दिया था। पीएम मोदी जी के बिहार आने से वातावरण साफ हो गया है। अब एकतरफा लड़ाई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 40 के 40 सीट पर जीतने जा रही है। जनता ने महागठबंधन की सारी करतूत को देख रही है।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश की एमपीएमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़ा है और करीब 26 साल से लंबित है। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस संबंध में लालू के खिलाफ यह वारंट जारी किया है। ग्वालियर की अदालत ने लालू प्रसाद यादव को इस मामले में 1998 में फरार घोषित किया था। यूपी की फर्म के संचालक राजकुमार शर्मा पर आरोप है कि उसने ग्वालियर की हथियारों की तीन कंपनियों से फर्जीवाड़ा कर 1995 से 1997 के बीच हथियार और कारतूस खरीदे थे। शर्मा ने हथियार और कारतूस बिहार में बेच दिए थे। जिन लोगों को यह हथियार बेचे गए, उनमें लालू प्रसाद यादव का नाम भी है। ये मामला 23 अगस्त 1995 से 15 मई 1997 के बीच का है। इस मामले में कुल 22 आरोपी हैं। छह के खिलाफ सुनवाई चल रही है। दो की मौत हो चुकी है। वहीं लालू प्रसाद यादव समेत 14 फरार हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आज राजस्थान के जयपुर से चुनावी शंखनाद करेगी कांग्रेस

लोकसभा चुनावों की रणभेरी बजने के बाद राजस्थान का चुनावी तापमान भी काफी बढ़ गया है। मिशन राजस्थान को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने रणनीतिक स्तर पर बड़ी तैयारियां की है। राजस्थान की लोकसभा सीटों पर अपनी जीत को तय करने के लिए कांग्रेस जयपुर से हुंकार भरने जा रही है। कांग्रेस आज जयपुर में बड़ी जनसभा करेगी जो जयपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की पहली बड़ी रैली होगी। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे। जयपुर में आयोजित इस रैली को प्रियंका गांधी भी संबोधित करेंगी। कांग्रेस पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी का घोषणा पत्र पार्टी के पांच न्याय पर आधारित होगा। बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। जयपुर की इस चुनावी सभा के बहाने कांग्रेस चुनावी रण में राजस्थान की 6 सीटों को साधेगी। जयपुर में इस रैली के जरिए कांग्रेस जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के साथ-साथ सीकर, दौसा, अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों के चुनावी समीकरण साधेगी। रैली में इन 6 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी। जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस रैली को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। कांग्रेस की इस रैली पर सत्ता पक्ष की भी नजर है।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज यानी शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई से एक दिन पहले शुक्रवार को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से एक चिट्ठी लिखी थी। पूर्वी दिल्ली में अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा था कि वो जल्दी ही बाहर मिलेंगे। सिसोदिया को आज कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 6 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। इससे पहले 2 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने कहा था कि सिसोदिया के पास से ईडी को अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है। जांच पूरा हुए 10 महीने से अधिक हो गए। ED को कोई सबूत नहीं मिला। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया करीब 13 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था।

उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने शुक्रवार (5 अप्रैल, 2024) सुबह उरी में LOC के रुस्तम पोस्ट इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है। फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरू की। घंटों चले एनकाउंटर में जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। अब भी सेना का सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button