मौसम अपडेट

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: एमपी और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, इन राज्यों के कई गांवों में बाढ़


Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में जहां सियासत काफी गर्म है वहीं मौसम का मिजाज काफी गुलाबी है। देश में मॉनसून अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है और इसी बीच राजधानी में बादल आंख मिचोली खेल रहे हैं। आने वाले दिनों के मौसम के हाल की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में मंगल को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह धूप निकली। वहीं दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Update
Weather Update

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई सुबह नौ बजे 163 दर्ज किया गया था जो मध्यम श्रेणी में आता है। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

कल दिल्‍ली-एनसीआर में येलो अलर्ट

आज दिल्‍ली में अध‍िकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है। आज शाम या रात को बूंदाबादी से लेकर हल्‍की बारिश होगी। 20 सितंबर से दिल्‍ली का मौसम साफ रहेगा। वहीं, कल दिल्‍ली, हरि‍याणा, चंडीगढ़ में आंधी, भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज मध्‍य प्रदेश और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

एमपी और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ पर बने दबाव के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश तेज बारिश होगी। इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी यूपी, उत्‍तराखंड और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई राज्‍यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्‍ली-एनसीआर में आंधी-आ‍काशीय बिजली का अलर्ट रहेगा।

Read More: Delhi Dengue Cases: बारिश के मौसम में बढ़ रहे हैं डेंगू के केस, 650 से अधिक मामले आए सामने

इन राज्यों के कई गांवों में बाढ़

यूपी और राजस्‍थान में भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई जिलों में तबाही मची हुई है। यहां सैकड़ों गांव में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है और हजारों एकड़ क्षेत्र में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से राजस्‍थान के धौलपुर जिले का हाल बुरा है। यहां के 60 गांवों में किसानों की फसल बाढ़ में डूबकर चौपट हो गई। बता दें कि पिछले महीने गुजरात में भी बाढ़ से फसल खराब हुई थी, जिसे लेकर राज्‍य सरकार ने मुआवजा देने की बात कही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button