Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? पहाड़ी राज्यों में हो रही काफी बर्फबारी
दिल्ली बीते कुछ दिनों से प्रदूषण की मार झेल रही हैं। हालांकि ग्रैप 4 लगने के बाद राजधानी के हवा काफी हद तक सुधरी है लेकिन अभी भी प्रदूषण जानलेवा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: दिल्ली में प्रदूषण के साथ कोहरे का भी अलर्ट, कुछ राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ ही कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने आज से दो दिनों तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर का अंत राजधानी में कोहरे के साथ होगा और दिसंबर की शुरुआत कड़ाके के ठंड के साथ हो सकती है। बता दें कि मैदानी इलाकों में पड़ रही ठंड का पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा कनेक्शन हैं। दरअसल पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी के कई शहरों का तापमान गिरा दिया है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
दिल्ली में प्रदूषण के साथ कोहरे का भी अलर्ट
Weather Update: दिल्ली बीते कुछ दिनों से प्रदूषण की मार झेल रही हैं। हालांकि ग्रैप 4 लगने के बाद राजधानी के हवा काफी हद तक सुधरी है लेकिन अभी भी प्रदूषण जानलेवा बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। आज राजधानी में दिन की शुरुआत अधिकांश इलाकों में धुंध के साथ हो सकती है। इसके साथ ही सुबह घर से बाहर निकलने पर हल्की ठंड भी महसूस होगी। बता दें कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रह सकता है।
यूपी- बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: आज, गुरुवार को बिहार में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। कल, बुधवार को दिन के अधिकतम तापमान में करीब डेढ़ से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।राज्य के कई जिलों में आज सुबह कोहरा छाया रहेगा। खासकर उत्तर बिहार के ज़िलों में कोहरा काफी घना रह सकता है, जबकि पटना और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में कोहरा कम होगा। वहीं उत्तर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिन में धूप निकल रही है, लेकिन रातें काफी ठंडी हो गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 नवंबर को प्रदेश में दिन के समय आसमान साफ रहेगा। हालांकि, रात और सुबह के समय प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के तराई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।
कुछ राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव अब चक्रवात फेंगल में तब्दील हो चुका है। इस चक्रवात के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।मौसम विभाग के अनुसार, त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। चक्रवात फेंगल चेन्नई से लगभग 670 किलोमीटर दूर है और यह तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है। प्रशासन ने भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान घरों के अंदर रहने की अपील की है।
Read More: Weather Update: तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी, यूपी में अगले तीन दिन कोहरे की चेतावनी
पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी
Weather Update: पहाड़ों में भी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पहले से ही बर्फबारी हो चुकी है और कश्मीर में भी बुधवार को बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि कश्मीर के कुछ पर्वतीय इलाकों में आज भी बर्फबारी हो सकती है। बता दें उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com