मौसम अपडेट

Weather Update: जानिए दिल्ली -NCR में कैसा रहेगा मौसम, यूपी में इन जगहों पर होगी भारी बारिश

देश के अधिकांश इलाकों में मानसूनी गतिविधियां जारी हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली और आसापास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हालात कमोबेश ऐसे ही रहने वाले हैं।

Weather Update: राजस्थान के इन इलाकों में बन रहे बारिश के आसार, जानिए बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल


Weather Update: असल मायनों में सावन का असर मौसम पर हावी है। मानसूनी गतिविधियां तेज हैं और देशभर में बारिश का दौर भी जारी है। राजस्थान, दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने, पहाड़ों पर बादल फटने, लैंडस्लाइड और अचानक बाढ़ का खतरा बना रहेगा।

जानिए दिल्ली -NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना बना हुआ है। आसमान काले बादलों से ढके हैं। हालांकि, NCR में कुछ उमस का असर भी दिख रहा है। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जाएगा।

जानिए बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाके शुष्क रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। केवल मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और जमुई जैसे जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी में इन जगहों पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, झांसी और जालौन के साथ प्रयागराज, कानपुर, मथुरा, आगरा, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, हाथरस, एटा, कानपुर, कानपुर देहात और फतेहपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के इन इलाकों में बन रहे बारिश के आसार

आज जोधपुर संभाग में भारी, अतिभारी बारिश और अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से ही कमी होने की प्रबल संभावना है।

Read More: Weather Update: जानिए कैसा है आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल में भारी बारिश अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य की लगभग 250 सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button