मौसम अपडेट

Weather Update: जानिए आज दिल्ली- NCR में कैसा रहेगा मौसम का हाल, झारखंड के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

बिहार में आज पटना, गया और भागलपुर समेत कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गरज-चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, राजस्थान में जारी रहेगा लू का कहर


Weather Update: उत्तर भारत, खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। चिलचिलाती धूप, तपती सड़कें और लू जैसी गर्म हवाओं ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते दिन दिल्ली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, जिसने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। देश के कई राज्यों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी है। ऊपर से सूरज की तेज किरणें और नीचे से उठती गरम हवाओं ने स्थिति को और भयावह बना दिया है।

दिल्ली- NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी भीषण गर्मी का कहर जारी रहने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है, और फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। साफ आसमान और तीखी धूप लोगों को खासा परेशान कर सकती है।

जानिए कैसा रहेगा आज बिहार में मौसम का हाल

बिहार में आज पटना, गया और भागलपुर समेत कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गरज-चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

झारखंड के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

राज्य के 13 जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने रविवार से मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हल्की बारिश होने से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे झारखंड में तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। आज प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है लेकिन इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं जताई गई है। साथ ही पूर्वी यूपी में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।

राजस्थान में जारी रहेगा लू का कहर

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, और बीकानेर जैसे क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी ने लू के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में हल्की धूल भरी आंधी चल सकती है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, और तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Read More: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में खिली रहेगी चटक धूप

प्रदेश में शुष्क मौसम और चटख धूप ने पसीने छुटा रखे हैं। देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है वही पर्वतीय क्षेत्र में भी तापमान सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान भी बढ़ने की आशंका है। देहरादून में आज सुबह से ही चटक धूप खिली रहेगी। दिन भर भीषण गर्मी ने झुलसा कर रखा। सुबह से खिली चटक धूप के बाद गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button