Weather Update: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, उत्तराखंड में इन जगहों पर भारी बारिश के अलर्ट
दिल्ली-NCR में आज हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में इसका असर ज्यादा दिख सकता है। हालांकि, दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से लोगों को तेज धूप और उमस ने परेशान कर रखा है।

Weather Update: जानिए बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, देहरादून में अलर्ट के चलते स्कूलों की छुट्टी
Weather Update: देशभर में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर उत्तराखंड तक मानसून एक बार फिर कहर बरपा सकता है। वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली–NCR में आज हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में इसका असर ज्यादा दिख सकता है। हालांकि, दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से लोगों को तेज धूप और उमस ने परेशान कर रखा है। बारिश का सिलसिला अगले 3 दिनों तक चलने के आसार हैं। लोगों को इस दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिहार में भी मौसम ने करवट ली है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं बहीं, जिससे मौसम काफी सुहावना रहा। मौसम विभाग ने अब राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, भोजपुर, मधुबनी और दरभंगा में भी भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
देहरादून में अलर्ट के चलते स्कूलों की छुट्टी
देहरादून में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के स्कूलों की छुट्टी हो गई है।
उत्तराखंड में इन जगहों पर भारी बारिश के अलर्ट
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन सभी जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके अलावा चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। करीब 23 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
Read More: Weather Update: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल? उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान में आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






