लाइफस्टाइल

अपने किमती वक़्त को सही जगह इस्तेमाल करे

टाइम किसी के लिए नहीं रुकता:


आपका वक्त कितना कीमती है, ये आप से बेहतर कोई नहीं समझता है. इस वक्त को कहा और कैसे इस्तेमाल करना है ये भी आप बखूबी जानते है तो इस वक्त का फालतू चीजों में इस्तेमाल ना कर के अपने सही कामो में इस्तेमाल करे.

आजकल ज्यादातर लोगो का समय सबको खुश करने में निकल जाता है. चाहे वो बात मोम- डैड कि हो या ऑफिस में आपके बॉस कि या आपके साथ काम कर रहे लोगो कि, लेकिन ये गलत है क्यूंकि ये फैक्ट है इंसान कभी किसी भी चीज़ से संतुष्ट नहीं रहता है वो हर चीज़ में छोटी- छोटी कमियां निकलते रहते है और आपको हर बार गलत ही साबित करते है चाहे आप उस वक़्त पर सही क्यूँ ना हो.

टाइम
टाइम

आप उनके सामने हर वक्त खुद को सही साबित करने लग जाते है बाकी चीजों पर ध्यान नहीं देते ना ही अपने काम पर जो कि आपकी सबसे पहले प्रिओरिटी होनी चाहिए लेकिन आप उन चीजों से हट कर दूसरे के सामने खुद को सही करने में लग जाते है लेकिन ये गलत हैं सामने वाला तो वही सुनना चाहेगा जो वो सुनना चाहता है वो नहीं जो आप उससे समझना चाहते है, तो ऐसे लोगो पर अपना वक्त क्यों जाया करना बेटर है कि उनको उन्ही के हाल पर छोड़ देना चाहिए  और अपने  काम पर  फोकस कर के अपने आपको और बेहतर करे, किसी से कोई एक्स्पेक्टेशन ना रखे.

Also Read : गर्मियों के मौसम में खाए लाइट फ़ूड

इसलिए अपने वक्त कि हमेशा अहिमयत समझे और उसका सही इस्तेमाल करे क्यूंकि ऐसे लोगो पर समय अपना लगायेंगे तो लाइफ में कभी आगे बढ़ नहीं पाएंगे,  और उसके लिए आपको कुछ बातो पर ध्यान देना होगा जेसे- आप ऐसे लोगो के साथ कम रहे जो आपको बिलकुल नहीं समझते , साथ ही जिन्हें अपने जिंदगी से ज्यादा दूसरे कि ज़िन्दगी में क्या चल रहा है तो ऐसे लोगो को भी अपनी लाइफ में इग्नोर करना सीखे क्यूंकि ऐसे लोग आपको हर कदम पर मिलेंगे जो आपके सक्सेस में रूकावट बन कर खड़े रहेंगे  वो आपको देखना है कि आपको आगे बढ़ना है ये ऐसे लोगो के साथ रहकर अपने समय को ख़राब करना है.

अच्छा यही है कि आप अपने वक्त को ऐसे नेगेटिव पीपल से दूर रहे अपने गोल पर फोकस करे .

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button