बिना श्रेणी

‘तीन तलाक triple talaaq – लोकसभा में बिल की पेशी,जेडीयू (JDU) करेगा विरोध 

Triple Talaq to be presented in Lok Sabha


ट्रिपल तलाक़ बिल को भाजपा सरकार लोकसभा में पेश करने जा रही हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने पहले कार्यकाल में भारत की महिलाओं से जो वादा किया था, वो पूरा करने का समय आ आज्ञा हैं। आज ‘तीन तलाक’  ट्रिपल तलाक़ बिल को भाजपा सरकार लोकसभा में पेश करने जा रही हैं। आज चर्चा के बाद बिल को पारित किये जाने की संभावना जताई जा रही है। लोकसभा में बिल दोपहर 12.30 बजे पेश करने के बाद चर्चा का विषय रहेगा।  हाल ही में मिली आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भाजपा सरकार ने लोकसभाके पहले सत्र के पहले दिन ही तीन तलाक विधेयक का ड्राफ्ट पेश किया था।  आज के सदन के लिए सरकार ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है। इसके अनुसार सभी सांसदों का सदन में निश्चित समय पर उपस्थित होना होता है।

तीन तलाक़ बिल क्या हैं 

तीन तलाक़ ऐसा बिल है जिसमे तीन तलाक को अपराध बताया गया हैं और इसमें तीन   तलाक़ करने वाले व्यक्ति को अपराधी बताते हुए दोषी माने जाने का प्रावधान हैं। साथ ही व्यक्ति को जेल की सजा सुनाए जाने का प्रावधान है हालाँकि सज़ा की अवधि निश्चित नहीं हुई हैं।
जेडीयू (JDU) करेगा विरोध 
तीन तलाक बिल को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) बिल के मौजूदा स्वरूप को लेकर भाजपा सरकार का समर्थन नहीं करेगा। जेडीयू (JDU) संसद में आज इस बिल का विरोध करेगी। आपको बता दे कि इससे पहले भी जेडीयू तीन तलाक बिल पर अपना विरोध प्रकट कर चुकी है हालाँकि स्पष्ट रूप से कुछ नई नहीं था। जेडीयू सरकार का ये रुख इस कारण है कि सरकार ने इस बिल पर उनसे कोई चर्चा नहीं की थी।

विपक्षी दलों का विरोध

तीन तलाक(Triple talaq) बिल को लेकर कई विपक्षी दलों का कड़ा विरोध हो रहा है और मोदी सरकार को इसका सामन करना पड़ सकता हैं। लेकिन भाजपा सरकार के अनुसार सभी बराबर के हकदार है और उनके अनुसार मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार और लैंगिक समानता के लिए यह कदम जरूरी है। इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी(BJP) ने लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस(Congress) से  अपील की थी कि वह देश में समानता और समान नागरिक संहिता के लिए उनका सहयोग करें।

Read More:- भारतवंशी प्रीति पटेल बनी ब्रिटेन की गृहमंत्री बनीं , यह देखे exclusive pictures

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button