बिना श्रेणी

6 बेस्ट फ़ूड ब्लॉगर्स : बोरिंग खाने मे लगाए क्रिएटिविटी का तड़का

यह 6  फ़ूड ब्लॉग्स बना देंगे आपको फ़ूड लवर!


 क्या आपको हर रोज नई डिश टेस्ट करना और नई डिशेस  बनना पसंद है ?ज़ाहिर सी बात है आप हर दिन दाल चावल तो खा नहीं सकते.ज़िन्दगी में कुछ तो खट्टा- मीठा या मसालेदार  होना ज़रूरी है. खाना तो  हर कोई बना लेता है पर शेफ हर कोई नहीं बन सकता. हर किसी के डिश पर वाह नहीं निकलता. भाई! असली शेफ तो वही होता है जिसके खाने मे ऐसा स्वाद हो जो पेट नहीं बल्कि नियत भी भरे. आजकल इंस्टाग्राम पर फ़ूड ब्लॉगिंग लोगों  के सिर चढ़ कर बोल रही है. ऐसे मे  हम आपके लिए ले आये है 6 बेस्ट इंस्टाग्राम फ़ूड ब्लॉगर्स जो बना देंगे आपको  फ़ूड लवर!

  1. रौनक राजनी

रौनक राजनी भारत  के टॉप फ़ूड इंस्टाग्राम प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है. इंस्टाग्राम पर इनके फोल्लोवेर्स 3 लाख से भी ज्यादा है और उनके द्वारा किये गए पोस्ट ढ़ाई हजार से ज्यादा है . रौनक के सभी इंस्टा पोस्ट इतने आकर्षित है कि  उन्हें देखने  के बाद आपके मुँह में पानी आ जायेगा और आपको खाने से प्यार हो जायेगा. रौनक राजनी मुंबई से है इसीलिए  उनके इंस्टा पेज पर आपको मुंबई का फ़ूड ,ड्रिंक्स और ट्रेवल से जुड़ी जानकारी ही देखने को मिलेंगी. वह  फ़ूड लवर है इसलिए उन्हें मुंबई में ऐसी जगहे जाना पसंद है जो की  अनकवर्ड फ़ूड प्लेसेस है. उनके पेज पर आपको नई – नई डिशेस की रेसिपी और रिव्यु पढ़ने को मिलेंगे .

  1. करण दुआ

करण दुआ एक ऐसे  व्यक्ति है जिनका  इंस्टाग्राम पर खुद का एक पेज है ” Dil se Foodie”. इनके पेज पर फोल्लोवेर्स  एक लाख से भी ज्यादा  है लेकिन इनके पेज के पोस्ट और डिशेस की रेसिपी आपको खाने से प्यार करने पर मजबूर कर देगी. करण हर हफ्ते  एक नयी जगह जाते है  वहाँ  के मशहूर फ़ूड का ज़ायका लेते है और उनकी तस्वीरें अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते है.अगर आपको खाने के लिए कोई अच्छी जगह जाना है तो आप इंस्टाग्राम पर करण दुआ को फॉलो कर सकते है.

  1. शुभनीत जैन

शुभनीत जैन दिल्ली से है और महज 21 साल के है. शुभनीत  सबसे मशहूर फ़ूड  प्रभावशाली  व्यक्तियों में से एक है जिनके सभी फ़ूड पोस्ट काफी अमेजिंग और डिलीशियस होते है. शुभनीत खुद एक शाखाहारी है इसलिए उनके सभी पोस्ट शाखाहारी होते है.शुभनीत जैन के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से भी ज्यादा  फोल्लोवेर्स है. आपको उनके पोस्ट में कई  नई सारी शाखाहारी डिशेस  देखने को मिलेंगी साथ ही उनके सभी पोस्ट में आपको ऑनेस्ट रिव्यु  पढ़ने को मिलेंगे. यकीन  मानिए  अगर आप सच में दिल से फूडी है और शाखाहारी है , तो जरूर फॉलो  कीजिए शुभनीत जैन का इंस्टा पेज.

  1. शिवेष भाटिया

शिवेश भाटिया दिल्ली में रहते है और महज 22 साल के है. शिवेश भाटिया बहुत मशहूर फ़ूड ब्लॉगर है जिनका खुद का फ़ूड ब्लॉग है. शिवेश अपने फ़ूड ब्लॉग पर सभी बेकिंग रेसिपी शेयर करते है. शिवेश की फ़ूड जर्नी इंस्टाग्राम पेज से हुई थी जहाँ उनके अभी फोल्लोवेर्स 96 हजार से भी ज्यादा है और पोस्ट 1 हजार से ज्यादा है जो फ़ूड को लेकर मन में उत्साह पैदा करते है.उनके सभी पोस्ट बेहतरीन केक्स ,पेस्ट्रीज और मुफ्फिन्स से जुड़े है.अगर आप बेकिंग रेसिपी और टिप्स से जुड़े अपडेटेड रहना चाहते है तो आप शिवेश  का कॉउंट जरूर फॉलो  करे.

  1. अर्चना

अर्चना सबसे मशहूर फ़ूड ब्लॉगर और प्रभावशाली व्यक्ति है जो बेहद ही डिलीशियस खाना पकाती है जिसकी रेसिपी वो अपने पेज  पर शेयर करती है. उनके ब्लॉग पर  72  हजार से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है और 2 हजार से भी ज्यादा पोस्ट.उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी फ़ूड पोस्ट ठीक से फोटो और विस्तृत में हैं और जो आपको खुद भी खाना पकाने के लिए प्रेरित करेंगे.तो, अगर आप खाना पकाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्रभावशाली फ़ूड अकाउंट की तलाश कर रहे हैं तो अर्चना  का पेज जरूर फॉलो करे.

  1. उमा रघुराम

उमा रघुरामन मास्टर शेफ की पार्टिसिपेंट थीं, यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम मास्टरशेफॉम रखा गया, जहां वह उनके द्वारा तैयार किए गए डिशेस की तस्वीरें पोस्ट करती हैं. वह बहुत बड़ी फूडी है जिन्हे खाना बनाना बहुत पसंद है और उन्हें बेस्ट फूड इंस्टाग्राम के लिए 2017 सवेयर ब्लॉग अवार्ड भी मिला है.उमा के अभी इंस्टाग्राम पर 59  हजार से ज्यादा फोल्लोवेर्स है और 1  हजार से ज्यादा पोस्ट .

Read More:- टैनिंग के लिए ऑलिव ऑयल से बेहतर कुछ नहीं

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button