बिना श्रेणी

दिल्ली में रहकर अब लीजिए गुजराती फ़ूड का ज़ायका

यह है दिल्ली एनसीआर के बेस्ट 3  जगहे जहाँ  मिलते है बेस्ट गुजराती फ़ूड


ऐसा अक्सर होता है जब आप अपने घर और शहर से बाहर पढ़ाई के लिए जाते है।  तब अब वहां खाना बहुत  जायदा मिस करते है अगर आप गुजराती है और दिल्ली में रहकर आप गुजराती  फ़ूड को मिस करते है तो यह जगहे  है आपके लिए बेस्ट.

Gujarati-Food

जाने यह है दिल्ली के 3  बेस्ट रेस्टुरेन्ट्स जहाँ आपको मिलेगा बेस्ट गुजराती  फ़ूड

1. सुरुचि

सुरुचि को रेस्टुरेंट को खुले हुए  कई साल हो गए है. यहाँ आपको मिलता है गुजराती  और राजस्थानी खाने का जायका. साथ ही आपको मिलता है यहाँ स्वादिष्ट खाने को पाव भाजी , ढोकला और थालिस .अगर आप दो लोग जाते है तो आपका बजट  700 रूपए होगा. यह रेस्टूरेंट सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4  बजे तक और रात 7 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता है. यह करोल  बाघ में अजमल खान रोड पर है 15-A/56 .

2.थाल वाड़ी

यह जो रेस्टुरेंट है यह स्पेशली गुजराती थाली खिलता है जो बेहद ही स्वादिस्ट होता है  थाली में आपको खाने को  मिलता  है गुलाब जामुन , गुजराती  दाल , खमन ढोकला, छाछ  , पापड़ मंगोड़ी और कई सारी  डिलीशियस फ़ूड. अगर आप दो लोग है तो आपका बजट होगा 900 रूपए।  यह रेस्टूरेंट दोपहर 12  बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रेहता है।  यह रेस्टूरेंट नॉएडा , ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल सेक्टर 38 ए, तीसरा फ्लोर

यहाँ भी पढ़े : दिल्ली 6 की सबसे मशहूर दुकाने जहाँ मिलते है लज़ीज़ पकवान

3. पंचवटी

इस रेस्टुरेंट में आपको सिर्फ वेजेटेरियन गुजराती खाना ही मिलेगा जैसे की गुजराती  खिचड़ी एयर स्वीट आमरस. अगर आप दो  लोग है तो आपका बजट होगा  1000  रूपए।  यह रेस्टूरेंट दोपहर 12  बजे से लेकर दोपहर के 3 :30  बजे तक खुला रेहता है और यह साइबर हब  डी एल एफ सिटी गुरुग्राम में है .

तो यह है दिल्ली एनसीआर के बेस्ट तीन गुजराती फ़ूड रेस्टुरेंट जहाँ आप ले सकते है गुजराती फ़ूड का ज़ायका .

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button