बिना श्रेणी
कम छुट्टियों में बनाएं वीकेंड का प्लान
छुट्टी के यह 3 दिन होंगे आपके लिए यादगार
कामकाज भरी जिंदगी में एक लम्बी छुट्टी का मौका कम ही मिलता है जब हम अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर किसी सुन्दर से शहर में घूमना पसंद करते हैं छुट्टियां छोटी हों तो समय कम होने के कारण हमे कई मनोरंजक गतिविधियां अपनी लिस्ट से हटानी पड़ जाती हैं ऐसे में अपनी छोटी आउटिंग ट्रिप का प्लान बहुत सोच समझ कर करना पड़ता है
कम दिनों छुट्टी में कहाँ जाये?
यदि आपको ठण्ड पसंद है तो आप नॉर्थ इंडिया के कई शहर जैसे शिमला ,मनाली,कसौली ,धर्मशाला ,नैनीताल ,मसूरी ,लदाख ,कसोल जा सकते है और साथ ही साथ आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल जैसे हरिद्वार ,वृन्दावन ,अमृतसर जगह पर जाकर भगवान के दर्शन कर सकते है. यह सभी शहर राजधानी दिल्ली से लगभग 50 से 500 किलोमीटर में अंतर्गत स्थित है जहाँ पहुचने के लिए 3 से 8 घंटे का समय लगता है यदि आपके पास अपनी छुट्टियां बिताने के लिए केवल 3 दिनों का समय है तो आप एक दिन के सफर के बावजूद दो दिन इन शहरों के मनोरंजक दृश्यों का आनंद ले सकते है
यह जगहें दिल्ली से पड़ेंगे पास
अमृतसर 465 कि मी ,कसौली 398 कि मी ,वृन्दावन 160 कि मी ,देहरादून 247 कि मी ,हरिद्वार 223 कि मी ,नैनीताल 298 कि मी ,मसूरी 279 कि मी ,शिमला 360 कि मी ,ऋषिकेश 243 कि मी.
ट्रिप को आसान बनाने के लिए कुछ टिप्स
1 अपने साथ केवल जरूरत का ही सामान लेकर जाएं जिससे आपको अपनी ट्रिप में भारी सामान उठाने की परेशानी नहीं होगी.
2 ट्रिप की तारिख पक्की होते ही अपना मनचाहा होटल या रिसोर्ट पहले ही बुक कर ले।
3 जिस शहर जाना है उसकी अच्छी तरह जानकारी एकत्रित कर लें
4 बजट का रखें ध्यान
यहाँ भी पढ़े : घर बैठे डेटॉक्स वॉटर से घटाएं चर्बी
कम खर्चे में होगी ट्रिप पूरी
3 दिन की ट्रिप का खर्चा कम से कम 5000 रूपए से लेकर आपकी लक्ज़री के अनुसार खर्चे तक हो सकता है आप चाहे तो ऑनलाइन ट्रैवेलिंग एप्प या किसी ट्रेवल एजेंट से बात करके भी अपने बजट का अनुमान लगा सकते है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in