बिना श्रेणीविदेश

सिर्फ हिजाब पहनने पर अमेरिका में मां बेटी को कहा गया आईएसआईएस

अमेरिका में हिजाब पहने को लेकर एक नया मामला सामने आया है। खबरों की माने तो अमेरिका के शिकागो में एक मां बेटी को हिजाब पहने पर आईएसआईएस का करार दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार हिजाब पहने के कारण दोनों को परेशान किया गया है इसके साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई है।

पीड़िता का आरोप है कि उन दोनों मां बेटी पर शारीरिक और अपशब्दों के प्रताड़ित किया गया है। उन्हें गैर मुस्लिम महिला द्वारा प्रताड़ित किया गया है।

इस बात की जानकारी जब पीड़िता ने पुलिस को दी तो शिकागो पुलिस ने भी उसकी बात पर गौर नहीं किया।

hizab 1

हिजाब पहनी महिला

सुजैन दाम्रा नाम की महिला ने एनबीसी शिकागो को बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को उनका एक महिला पीछा कर रही थी और बार-बार उन पर थूकने की कोशिश कर रही थी और ऐसा करते हुए वह उन्हें आईएसआईएस कह रही थी।

एक महिला ने इसकी वीडियो भी बना ली कि कैसे दोनों को सिर्फ हिजाब के नाम पर कैसे तंग किया जा रहा है। इससे पहले भी लगभग 15 बार सुजैन और उसकी मां को हिजाब पहने के कारण तंग किया जा चुका है लेकिन सुनवाई की कमी के कारण उसने किसी को यह बात नहीं बताई।

सुजैन की मां ने कहा कि यह सब डोनाल्ड ट्रंप के कारण हो रहा है वही लोगों को मुसलमानों के खिलाफ भड़का रहे हैं और देश में गौरों का राज चाहते हैं।

शिकागो पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

इससे पहले भी हिजाब पहने के नाम पर अमेरिका में एक लड़की नौकरी से निकाल दिया गया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button