बिना श्रेणी

Fashion Tips -फिट और अट्रैक्टिव दिखने के लिए आजमाएं ये तरीकें

सही कपड़ो के चुनाव से शरीर दिखेगा फिट और लम्बा


अच्छा दिखना हर किसी की चाह होती है,ऐसे में फिट दिखने के लिए कई घंटो तक करसत करते रहते हैं या अपने खाने पिने में कमी कर देते हैं. मगर तब भी परिणाम नहीं मिलते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है फिट दिखने के कुछ आसान टिप्स, जो आपको तुरंत ही आपको पतला दिखा देंगे.

  1. बॉडी लैंग्वेज है बहुत जरूरी Body Language

कई बारे आपके खड़े होने और बैठने के तरीके से भी आपके शरीर का मोटापा ज्यादा दिखने लगता है. इसलिए सही पोस्चर में बैठना बहुत आवश्यक है. सही पोस्चर में बैठने के लिए हमेशा अपने पैरो ,कान और गर्दन को जमीन से पैरलल रखें. कभी भी इम्प्रैशन जमाते वक़्त शरीर को ढीला न छोड़ें.ज्यादा से ज्यादा कमर को सीधा करके रखें इससे आप कॉंफिडेंट भी नज़र आएँगी.

  1. सही साइज के कपड़ो का चुनाव Perfect Size

कई बार आपने देखा होगा की ढीले कपडे पहना हुआ व्यक्ति अधिक मोटा प्रतीत होता है.यदि आप अपने सही साइज के कपड़ो का इस्तेमाल करते हैं तो आपका शरीर अच्छा लगेगा. कपड़ो के चुनाव के समय ध्यान दें की कपडे न तो ज्यादा कसे हुए हों और न ही ज्यादा ढीले.

  1. गहरे रंगो में शरीर दिखेगा पतला Dark Color

जब भी आपको स्लिम और फिट दिखना हो तब आप यदि गहरे रंग के कपडे पहनेंगे तो आपका शरीर पतला नज़र आएगा. कुछ ख़ास रंग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं जैसे – गहरा काला,गहरा नीला, ग्रे,पर्पल या ब्राउन.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button