बिना श्रेणी

क्या कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद भी बरतनी होंगी ये सावधानियां, जाने वैक्सीन से जुडी जरूरी बातें

जाने वैक्सीन लगने के बाद कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी


 

आज यानि की 16 जनवरी शनिवार से हमारे देश में भी ब्रिटेन और अमेरिका की तरह कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है आज से हमारा देश भी ब्रिटेन और अमेरिका समेत उन देशों की लिस्ट में आएगा जहां कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे जा रहे है. इस कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को दुनिया का सबसे बाद टीकाकरण कार्यक्रम माना जा रहा है. अभी हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण केंद्र बनाए जायेंगे. जहां सभी लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगाए जाएंगे. अभी हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में सभी टीकाकरण केंद्रों पर रोजाना करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. तो चलिए आज हम आपको बतायेंगे कि वैक्सीन लगने के बाद आखिर आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी. जिसे आप कोरोना वायरस से बचे रहें.

 

और पढ़ें: किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वें राउंड की बातचीत भी रही बेनतीजा, अब अगली वार्ता 19 जनवरी को

कोरोना वैक्सीन की दो खुराक हैं जरूरी

कोरोना वैक्सीन को लेकर विशेषज्ञ का कहना है कि हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लेनी होगी. जो 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी. विशेषज्ञ के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद दो हफ्ते बाद आपके शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होने लगेगा. लेकिन कोरोना  वैक्सीन लगने के बाद भी सभी लोगों को कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते रहना जरूरी है.

 

जाने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद किस तरह की सावधानी बरतनी जरूरी है.

अभी तक कोरोना वायरस से बचने के लिए जिन भी नियमों का पालन हम सभी लोग कर रहे थे जैसे मास्क पहनना, छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना और बार बार हाथ धोना आदि हमें वैक्सीन लगने के बाद भी उन नियमों का पालन करते रहना पड़ेगा. तभी आप इस खतरनाक कोरोना वायरस से बचे रह सकते हैं.

 

जाने कोरोना वैक्सीन लेने के कितने समय बाद तक एहतियात बरतने जरूरी

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.  जॉर्ज कलील कहते हैं कि कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एक महीने तक इंतजार करें.उसके बाद दूसरी खुराक लें और फिर कम से कम 15 दिनों तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन करते रहें.

 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button