बिना श्रेणी

5 बड़े फायदे आधार लिंक करने के, ये बचा सकता है आपके हजारों रुपये

लिंक करें आधार कार्ड और पाएं कई बेन्फिट्स


सरकार के आदेशानुशार आधार कार्ड को कई अहम सरकारी योजनाओं से लिंक करना बहुत ही जरूरी हो गया है लेकिन अब आधार लिंक करना सिर्फ अनिवार्यता और जरुरत ही नहीं, बल्क‍ि फायदेमंद भी हो गया है। आधार लिंक करने के बहुत से ऐसे फायदे हैं जिससे आप वंचित या अज्ञान होंगे। लेकिन आधार लिंक से आप अपने हजारों रुपयों की बचत कर सकते हैं। ये फायदे भी आपको सिर्फ इसलिए मिलेंगे क्योंकि आपने सम्बंधित योजना व अकाउंट से अपना आधार लिंक किया है।

आधार कार्ड
आधार कार्ड

आइये जानते हैं ऐसे 5 फायदों के बारे में:-

  • बचाएँ अपने हजारों रुपये: –

अगर आप अपना आईआरसीटीसी अकाउंट अपने आधारकार्ड से लिंक करते हैं तो आप रेलवे से फ्री सफर करने का मौका भी पा सकते हैं। इस तरह आप रेल टिकट पर होने वाले खर्च को बचा कर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने आधार लिंक्ड आईआरसीटीसी अकाउंट्स के लिए लकी ड्रॉ स्कीम भी शुरू की है। अगर आप लकी साबित हुए, तो आप हर महीने फ्री में सफर के साथ ही 10 हजार रुपये का नगद इनाम भी जीत सकते हैं।

  • दूसरों से ज्यादा टिकट कर सकेंगे बुक:

आधार को आईआरसीटीसी से लिंक करने का दूसरा फायदा ये भी है कि आप हर महीने 12 टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे ने यह बात स्पष्ट किया है कि बिना आधार वाले सिर्फ 6 ही टिकट बुक कर पाएंगे जबकि आधार से लिंक्ड वाले महीने में 12 टिकेट बुक कर सकेंगे।

आधार कार्ड
आधार कार्ड
  • पीएफ निकालना होगा आसान:

अगर आप अपना पीएफ विद्ड्रा करने की योजना बना रहे हैं तो अपने UAN नंबर को आधार से लिंक कर लें। इससे आपको फ़िज़ूल में कंपनियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और कंपनी के हस्ताक्षर के बिना भी आप पीएफ विद्ड्रॉ कर सकेंगे। दरअसल भविष्‍य निधी संगठन (EPFO) ने एक नया फॉर्म जारी किया है। इस फॉर्म में आपको इम्प्लॉयर के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि इसके लिए ये जरूरी है कि आपका UAN आधार से लिंक हो।

  • घर बैठे ही शुरू करें निवेश:

आप म्युचुअल फंड में निवेश कर पैसे बचाना चाहते हैं तो ये काम आप आधार की मदद से घर बैठे ही कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा, तो आप घर बैठे ही म्युचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। जब आप घर बैठे निवेश करना चाहते हैं तो आपके आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। उसे एंटर करने के बाद ही आप निवेश शुरू कर सकते हैं।

  • घर बैठे खोलें PPF अकाउंट :-

सिर्फ 100 रुपये में खाता खोलें और उस पर 7/9 फीसदी तक का ब्याज आप हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। वैसे तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस और बैंक में जाना पड़ता है, लेकिन आईसीआईसीआई के ग्राहक इसे घर बैठे ही खोल सकेंगे। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो। क्योंकि ओटीपी आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button