बिना श्रेणी

टूथपेस्ट के कुछ ऐसे रोचक उपयोग जो बना देंगे लाइफ आसान

सिर्फ दाँतों के लिए ही नहीं ,कई सरे कामो में उपयोगी है टूथपेस्ट


सुबह होते ही हर व्यक्ति के दिन की शुरुवात टूथपेस्ट से ही होती है.दैनिक जीवन में टूथपेस्ट हर किसी की पहली जरुरत है. लेकिन क्या आप जानते हैं की दांत साफ़ करने के अलावा भी टूथपेस्ट को कई और तरीके से उपयोग किया जा सकता है जो आपकी लाइफ को आसान बना  सकते हैं

स्टैन क्लीनर – टूथपेस्ट में कैल्शियम की मात्रा काफी अधिक होती है जो कई प्रकार के दाग हटाने के लिए कारगर है,इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में कोल्ड्रिंक लेनी होगी ,इसमें टूथपेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लें.  गहरे दाग लगे सिंक या वाश बेसिन में स्प्रे करें और कुछ मिनटों को लिए छोड़ दें.और स्क्रब की सहायता से इसे साफ़ कर दें. पानी से लगे ज़िद्दी दाग छुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी होती है, लेकिन इससे आप बिना मेहनत के दाग मिटा सकतें हैं

मोबाइल क्लीनर – हम अक्सर अपने  महंगे फ़ोन ,लैपटॉप और कंप्यूटर साफ़ करने के लिए बाजार से खरीद कर महंगे महंगे क्लीन्ज़र का उपयोग करते हैं मगर क्या आप जानते हैं कि काम दाम में आने वाला टूथपेस्ट आपके मोबाइल को चमका सकता है.इसके लिए सिर्फ आपको वाइप क्लॉथ में टूथपेस्ट लेकर उससे अपना फ़ोन को साधारण तरीके से साफ़ करना होगा और आपको आपका फोन नए जैसा लगने लगेगा.इससे आप प्रकार के कांच साफ़ कर सकते हैं

जलने में देगा राहत -टूथपेस्ट में कैल्शियम के साथ मिंट भी मिला होता है जो काफी ठंडी प्रवृत्ति का होता है.. यदि आपके आस पास कोई भी आग से जल जाए तो जाली हुई जगह पर तुरंत टूथपेस्ट लगा दें.ऐसे में चोट को ठण्ड भी मिलेगी और जलने का निशान भी नहीं आएगा.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button