Travel Plan in February : फरवरी महीने में बना रहे हैं घूमने का प्लान? बेस्ट हैं ये जन्नत जैसी जगह
फरवरी का महीना न तो ज्यादा ठंडा और न ही गर्म होता है इसलिए घूमने-फिरने के लिहाज से ये मौसम में सबसे अच्छा होता है। ऐसे में अगर आप भी कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
Travel Plan in February : इन खूबसूरत जगहों पर एक्सप्लोर करें आप भी पहुंचे, बजट में ले सकेंगे सफर का आनंद
फरवरी का महीना न तो ज्यादा ठंडा और न ही गर्म होता है इसलिए घूमने-फिरने के लिहाज से ये मौसम में सबसे अच्छा होता है। ऐसे में अगर आप भी कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
फरवरी में घूमने का प्लान –
इस समय तो खासकर जब जनवरी का महीना बस खत्म होने को है और इसके साथ ही, मौसम में ठंड का एहसास भी कम हो गया है। फरवरी का महीना घूमने के लिए बेहद शानदार होता है। इस महीने में न तो बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ता है और ही गर्मी भी देखने को मिल सकती है।वैसे तो घूमने-फिरने के लिहाज से फरवरी का मौसम बेहद शानदार माना जाता है। ऐसे में आप भी कहीं वेकेशन बिताने का प्लान कर सकते हैं –
Read more:- Best Road Trip : रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है भारत की ये जगह
फरवरी में बसंत ऋतु का आगमन –
अभी का मौसम खासकर वसंत ऋतु के आते ही सब कुछ खिल जाता है, वैसे ही आप भी खिल जाएंगे। अगर आपने फरवरी में कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं आप इन जगहों पर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं जो आपके बजट में भी हो सकता है।
कुर्ग शहर की सैर –
कुर्ग भारत की सबसे हसीन जगहों में से एक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कुर्ग और स्कॉटलैंड में काफी सारी समानताएं भी पाई जाती हैं,और यहां के पहाड़ और जंगल की खूबसूरती तो आपका मन मोह लेती है। इस फरवरी के सुहाने मौसम में यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है,क्योकि इस दौरान यहां न तो ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी पड़ती है। यही वजह है कि फरवरी के महीने में कुर्ग सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह बन जाती है।
View this post on Instagram
खजुराहो का सफर –
अगर आप कला के सच्चे प्रेमी हैं तो आपको मध्य प्रदेश के खजुराहो जरूर जाना चाहिए। यहां खजुराहो अपने मंदिरों के लिए फेमस माना जाता है। यहां मंदिरों की दीवारों पर बनीं मूर्तियों को हर कोई देखने आता है खास तौर पर तो पर्यटक यहां लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल रिजर्व, रानेह वाटरफाॅल और अजिगढ़ का किला देखने आते रहते हैं। और इसके अलावा आप खजुराहो डांस फेस्टिवल का हिस्सा भी बना जा सकता हैं।
View this post on Instagram
महाबलेश्वर –
वैसे तो महाराष्ट्र का पंचगनी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर बेहद खूबसूरत पहाड़ होते हैं,और इसके साथ ही, यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। फरवरी में यहाँ का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है। यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट रूट ट्रेन का ही होता है। वैसे यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन वाथर में है, तो फरवरी महीने में आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं,और सफर का आनंद भी ले सकते है।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com