Travel In Monsoon: बारिश में घूमने का है प्लान तो इन बातों का रखें खास ध्यान, क्वालिटी टाइम के लिए ये जगहें रहेंगी एकदम परफेक्ट
Travel In Monsoon: मौसम में बदलाव हो रहा है। देश के कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो गई है। ऐसे में गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। वहीं कई लोगों ने पहले से ही इस समय घूमने का प्लान बना रखा होगा। लोग हरियाली और झील जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं।
Travel In Monsoon: मानसून में इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं, यादगार बन जाएगी यात्रा
मौसम में बदलाव हो रहा है। देश के कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो गई है। ऐसे में गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। वहीं कई लोगों ने पहले से ही इस समय घूमने का प्लान बना रखा होगा। लोग हरियाली और झील जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। अपने बिजी लाइफस्टाइल और टेंशनों से दूर एन्जॉय करने और नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए लोग पहाड़ों पर घूमने जाते हैं। Travel In Monsoon लेकिन अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ बारिश के मौसम में घूमने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खासकर अगर आप पहाड़ों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपकी यात्रा यादगार हो सकती है। आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में घूमने जाने पर किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
सही कपड़ों का करें चुनाव Travel In Monsoon
अगर आप बारिश के दिनों में कहीं घूमने जा रहे हैं, तो अपने कपड़ों का चुनाव सही तरीके से करें। इस दौरान ऐसे कपड़ों को चुनें, जिसे आसानी से सुखाया जा सके। इसके लिए आप लाइट वेट कपड़े जैसे रेन जैकेट, नाइनलॉन, पॉलिएस्टर की ड्रेस आदि रख सकते हैं। ध्यान रखें इस दौरान अपने साथ जींस जैसे भारी कपड़े ले जाने से बचें।
आरामदायक फुटवेयर पहनें
बरसात के दिनों में वेकेशन पर जाने के लिए वॉटरप्रूफ फुटवियर का चुनाव करें। साथ ही इस दौरान ऐसे जूते-चप्पल का चयन करें, जो बरसात में स्लिप न हो और आपको चलने में आसानी हो। इस मौसम में कपड़े या लैदर वाले जूतों को पहनने से बचें।
वाटरप्रूफ कवरिंग रखें साथ Travel In Monsoon
अगर मानसून में कहीं घूमने जा रहे हैं, तो अपने साथ वाटर प्रूफ कवरिंग जरूर रखें। इस कवर की मदद से आप बारिश में अपने कैमरे, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की सुरक्षा कर सकते हैं।
Read More:- Rock Climbing In India: रॉक क्लाइंब का है शौक ताे भारत की ये जगहें हैं फेमस, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर
पीने का पानी रखें साथ
बरसात के मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से हम अक्सर कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में वेकेशन के दौरान सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आप बाहर का पानी पीने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से आपको डायरिया हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने साथ हमेशा पानी की बोतल लेकर चलें।
ताजा खाना खाएं Travel In Monsoon
संक्रमण और बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि आप ताजा बना खाना ही खाएं। अगर आप वेकेशन के दौरान कहीं बाहर होटल, रेस्टोरेंट या स्ट्रीट फूड्स ट्राई कर रहे हैं, तो ताजा बना खाना ही खाएं। पहले से रखी हुई चीजों को खाने से परहेज करें।
छाता साथ कैरी करें
अगर आप बरसात में घूमने जा रहे हैं, तो अपने साथ छाता ज्यादा जरूर कैरी करें। इस छाते की मदद से आप बारिश में खुद को गीला होने से बचा पाएंगे और कहीं भी बरसात के कारण फंसेंगे नहीं।
मानसून में इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं Travel In Monsoon
महाबलेश्वर (महाराष्ट्र)
महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपने हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है। मानसून में यहां की हरियाली और ताजगी देखने लायक होती है। वेन्ना लेक पर नाव की सवारी और पॉइंट्स पर से धुंध में लिपटे नजारे बहुत आनंद देते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कूर्ग (कर्नाटक)
कूर्ग, जिसे ‘भारत का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है, मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है। कॉफी के बागान, घने जंगल और झरने इस जगह को और सुंदर बनाते हैं। यहां के एबी फॉल्स और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट जरूर देखें।
मेघालय Travel In Monsoon
मेघालय का मतलब है ‘बादलों का निवास’। यह जगह मानसून में बेहद सुंदर होती है। चेरापूंजी और मौसिनराम, जो दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थानों में गिने जाते हैं, यहां स्थित हैं। यहां के झरने और गुफाएं देखने लायक हैं।
मुन्नार (केरल)
मुन्नार हरे-भरे चाय बागानों, पहाड़ियों और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। मानसून में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल वॉटरफॉल्स जरूर देखें।
ऊटी (तमिलनाडु) Travel In Monsoon
ऊटी दक्षिण भारत का एक प्रमुख हिल स्टेशन है। मानसून में यहां का मौसम बहुत सुहाना हो जाता है और चारों ओर हरियाली फैल जाती है। बोटैनिकल गार्डन, ऊटी लेक और डोड्डाबेट्टा पीक पर घूमने का मजा लें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com