पर्यटन

Spring Holiday Destinations फरवरी-मार्च का महीना है घूमने के लिए बेहतरीन, इन जगहों पर जरूर जाए

क्या आप बसंत ऋतु के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं? आइए जानें आप इस सुहावने मौसम में भारत की किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं

Spring Holiday Destinations इन जगह पर रहने वालें लोगों का है यह फेवरेट डेस्टिनेशन, आज ही जाने का करें प्लान


Spring Holiday Destinations फरवरी से लेकर मिड मार्च तक का मौसम ज्यादातर जगहों पर सुहावना होता है। ये मौसम घूमने-फिरने के लिहाज से बहुत ही बेहतरीन होता है। अगर आप इस मौसम में ऐसी किसी जगह का तलाश कर रहे हैं, जहां जिदंगी भर की यादें समेट सकें, तो भारत की इन जगहों का बना सकते हैं प्लान। आज हम भारत की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानेंगे, जहां घूमने के लिए वसंत ऋतु है बेस्ट।

मुन्नार, केरल

मुन्नार केरल का एक बेहद शानदार हिल स्टेशन है। मतलब की यात्रा इस जगह को देखे बिना अधूरी मानी जाती है और वसंत ऋतु में तो इसकी खूबसूरती अपने चरम पर होती है। आसपास की पहाड़ियों पर लहलहाते तरह-तरह के फूलों को देखकर दिल खुश हो जाता है। ऐसी खूबसूरती आपको जन्नत में होने का एहसास कराती है।

कश्मीर

कश्मीर को वैसे ही भारत के स्वर्ग का दर्जा मिला हुआ है। यहां आकर आपको इसका अंदाजा लग जाएगा कि क्यों इसे जन्नत की उपाधि मिली है। कश्मीर की खूबसूरती को एक बार में एक्सप्लोर नहीं किया जा सकता। यहां गर्मियों में अलग, सर्दियों में अलग और वसंत ऋतु में एकदम अलग नजारा देखने को मिलता है। फरवरी के महीने में तो यहां की घाटियां पर रंग-बिरंगे फूल खिल जाते हैं। ट्यूलिप्स, चेरी के पेड़ मिलकर तो ऐसा दृश्य बनाते हैं, जिसे देखकर विदेश में होने का एहसास होता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अंडमान और नोकोबार द्वीप समूह

बंगाल की खाड़ी में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित है। बसंत ऋतु के दौरान यात्री यहां घूमने का आंनद ले सकते हैं। आप डिगलीपुर, सेल्युलर जेल, राधानगर बीच, रॉस आइलैंड, महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क, लक्ष्मणपुर बीच, समुद्रिका मरीन म्यूजियम और हैवलॉक आइलैंड घूमने का प्लान बना सकते हैं। ये कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, सी वॉकिंग, स्नोर्केलिंग और सीप्लेन में यात्रा करने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

दार्जिलिंग की पहचान दूर तक फैले हरे-भरे चाय के बागान हैं और टॉय ट्रेन का सफर हैं। यहां का मौसम लगभग सालभर ही सुहावना रहता है, लेकिन फरवरी में सुहावने मौसम के साथ यहां की खूबसूरती भी दोगुनी हो जाती है। वसंत ऋतु में यहां की पहाड़ियां रोडोडेंड्रोन और मैगनोलिया के फूलों और खुशबू से भर उठती हैं। जिसे देखना एक अलग ही तरह का आनंद है।

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

वैसे तो उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी घूमने का बेस्ट सीजन जुलाई से सितंबर होता है, जब यहां आकर आप रंग-बिरंगे फूल देख सकते हैं, लेकिन ऐसा मिलता-जुलता नजारा आपको फरवरी माह में भी देखने को मिलता है। यहां घास के मैदानों में अल्पाइन फूलों की चादर बिछ जाती है। ऐसे नजारे को सामने से देखकर अलग ही आनंद और सुकून की अनुभूति होती है। ये नजारा आपकी फोटोज़ को भी शानदार बना सकता है।

Read More:- अगर कर रहें हैं डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान, तो जान लीजिए उत्तराखंड की ये खास जगहें: Uttarakhand wedding destination

शिमला, हिमाचल प्रदेश

शिमला…दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा रहने वालों का फेवरेट डेस्टिनेशन है। जो वीकेंड मस्ती के लिए परफेक्ट जगह है। अगर आप दो दिन की मस्ती के लिए किसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो शिमला करा प्लान कर सकते हैं। वसंत ऋतु में यहां चारों तरफ रोडोडेंड्रोन और चेरी के फूल चार चांद लगा देते हैं। जो आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button