पर्यटन

Solo Travelling Tips For Women: सोलो ट्रैवलिंग कर रहीं हैं महिलाएं तो बेहद काम आएंगे ये टिप्स, घूमने फिरने में नहीं होगी कोई दिक्कत

Solo Travelling Tips For Women: आजकल घूमने-फिरने का चलन जोरों पर है। सोशल मीडिया के कारण लोगों के बीच इसका क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। नई-नई जगहों पर घूमने का मजा लेने के साथ-साथ लोग वहां रील, वीलॉग और फोटोशूट भी कर रही हैं। फिलहाल सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान कर रही लड़कियों को ध्यान रखनी चाहिए कुछ बातें।

Solo Travelling Tips For Women: सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान

पर्यटन और भ्रमण आजकल लोगों के लिए शौक के साथ ही दुनिया को जानने-समझने का जरिया भी बन गया है। कई लोगों ने तो इसे बकायदा रोजगार और करियर का जरिया भी बना लिया है। यही नहीं अब महिलाएं भी बड़ी संख्या में अकेले घूमने के लिए निकल रहीं हैं और इसका आनंद ले रहीं हैं। देश हो या विदेश, युवतियां ही नहीं 50 और इससे अधिक वर्ष तक कि महिलाएं भी अब ग्रुप्स में या अकेले भी सैर पर जाना पसंद करने लगी हैं। केवल फैमिली के साथ घूमना अब कोई शर्त नहीं रह गया है। यह रोजमर्रा के रूटीन से कुछ अलग करने से भी जुड़ा है और अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने से भी। दुनिया के वर्चुअल हो जाने की वजह से आजकल हालांकि जाने-आने, ठहरने, खाने आदि सम्बन्धी सुविधाएं भी सभी जगह उपलब्ध होती हैं और आसानी से पहुंच में भी होती हैं, लेकिन फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी यात्रा को और खुशनुमा और आनंददायक बना सकती हैं। खासकर अगर आप सोलो ट्रैवल कर रही हैं तो। तो आइए विस्तार से जानते हैं सोलो ट्रैवेलिंग करने पर महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान

जगह का चयन Solo Travelling Tips For Women

महिलाएं अकेले सफर पर निकल रही हैं तो जगह के चयन के वक्त सावधानी बरतें। ट्रिप से पहले उस जगह के बारे में पूरी स्टडी कर लें। पसंद और सुविधा के लिहाज से जगह का चयन करें। इस दौरान यह भी देखें कि वहां का मौसम कैसा है और जगह महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है।

हल्का सामान Solo Travelling Tips For Women

महिलाओं के पास सामान अधिक होता है, लेकिन उसे उठाने की शारीरिक क्षमता कम होती है। ऐसे में अगर महिला अकेले सफर पर जाएं तो लगेज में उतना ही सामान रखें, जितना आसानी से उठा सकें। इससे सफर के समय उन्हें मुश्किल नहीं होगी और आसानी से ट्रिप का लुत्फ उठा पाएंगी।

Read More:- Offbeat Places Near Dehradun: देहरादून के पास पार्टनर संग इन जगहों को करें एक्सप्लोर, मिलता है कुदरती खूबसूरती का अहसास

स्मार्ट वॉलेट Solo Travelling Tips For Women

अपने साथ कैश कम लेकर जाएं, बल्कि कार्ड से काम ज्यादा लें। अधिक नगद पैसे रखने से आपको उन्हें भी संभालना होता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए कार्ड और स्थानीय मोड ऑफ पेमेंट को अपने फोन में डाउनलोड करके रखें।

मोबाइल में बैलेंस Solo Travelling Tips For Women

घर और शहर से कितने भी दूर क्यों न हों, मोबाइल को करीबियों से जोड़कर रखता है। मोबाइल में प्रीपेड बैलेंस और डाटा जरूर रखें। हर जगह का वाई फाई यूज न करें। मोबाइल में दो सिम रखें ताकि अगर एक का नेटवर्क काम न करें तो दूसरे सिम से कनेक्टिविटी बनी रही।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

ट्रैवल की जानकारी न करें शेयर Solo Travelling Tips For Women

सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जाने और वापस आने की डिटेल शेयर न करें। दिनांक, समय, आवागमन, होटल आदि की जानकारी न बताएं। घूमते समय फोटो ग्राफ को लेकर भी यही बात ध्यान रखें। वहीं अगर कोई परिचित स्थानीय जगह से है तो उससे आफलाइन उस जगह के बारे में राय जरूर लें।

बुकिंग पहले ही कर लें Solo Travelling Tips For Women

आप अगर सोलो ट्रैवल कर रही हैं तो एक बात ध्यान रखें कि आप जहां भी जाएं उस जगह की बुकिंग पहले ही कर लें। आप अपने डेस्टिनेशन पर ठहरने के लिए होटल और वहां जाने के लिए टिकट बुकिंग पहले ही कर लें ताकि आपकी यात्रा और ज्यादा सुगम हो जाए। ऐसा करने पर आपको सोलो ट्रैवल में कोई दिक्कत नहीं होगी।

जरूरी डाक्यूमेंट्स रखें साथ Solo Travelling Tips For Women

ट्रैवल के दौरान आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टिकट, होटल रिजर्वेशन आदि जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर साथ में रखें। आप चाहें तो इसका दो सेट फोटोकॉपी बनाकर अपने हर लगेट में रख दें। ऐसे में अगर ये खो जाएं तो आप तक सामान पहुंचाने में लोगों को दिक्कत नहीं आएगी।

जगह के मुताबिक जरूरत की चीजें Solo Travelling Tips For Women

आप चाहे बीच पर जाएं या पहाड़ पर, हर जगह पर मौसम और स्थिति के लिहाज से कुछ चीजों की जरूरत होती है। जैसे बीचवेयर या बर्फ में पहने जाने वाले बूट्स। ऐसे में अक्सर लोग इन्हें खरीदकर साथ ले जाते हैं। अगर आप एक्स्ट्रा लगेज और चीजें सम्भालने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो उन जगहों पर बेस्ट किराए के साधनों की खोज पहले से करके रखें। इसके लिए स्थानीय होटल या दुकानों से भी राय ली जा सकती है। अगर आपको हाइजीन को लेकर चिंतित हैं तो उक्त साधनों को एक दिन पहले से लेकर सैनिटाइज कर लें और फिर इस्तेमाल करें। बीच वेयर को तो आसानी से धोकर सुखाया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button