पर्यटन

River Rafting In UP: अब उत्तर प्रदेश के इस जिले में भी ले सकेंगे रिवर राफ्टिंग का मजा, भूल जाएंगे ऋषिकेश-मनाली, जानें कितना रहेगा किराया

River Rafting In UP: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी रिवर राफ्टिंग का लुत्फ भी अब उठाया जा सकता है। दरअसल यूपी के बिजनौर जिले में रिवर राफ्टिंग की शुरूआत की गई है।

River Rafting In UP: एक बार में 8 लोग ले सकते हैं राफ्टिंग का मजा, लगाई गईं नौ लोगों की टीम

गर्मियों में लोग रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए ऋषिकेश या मनाली जाना पसंद करते हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली व इसके आसपास के शहरों के लोगों के लिए रिवर राफ्टिंग के लिए ये जगहें सबसे करीब होती हैं। हालांकि अब यूपी वालों को रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए किसी दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं है। River Rafting In UP उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी रिवर राफ्टिंग का लुत्फ भी अब उठाया जा सकता है। दरअसल यूपी के एक जिले में रिवर राफ्टिंग की शुरूआत की गई है। आइए जानते हैं कि यूपी वाले अपने ही प्रदेश के किस शहर में रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कालागढ़ रामगंगा नदी में राफ्टिंग शुरू हुई है। राफ्टिंग के लिए अब यूपी वाले ही नहीं, आसपास के राज्यों से भी लोग यहां पहुंच सकते हैं। River Rafting In UP बिजनौर जिला प्रशासन ने वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का सौगात जिलेवासियों को देते हुए राफ्टिंग का उद्घाटन किया। कालागढ़ रामगंगा नदी में एक बार में 8 लोग राफ्टिंग कर सकते हैं। राफ्टिंग के दौरान लाइफ गाइड जैकेट और हेलमेट दिया जाएगा।

विदेशी सैलानियों की लगेगी भीड़ River Rafting In UP

सुरक्षा की सारी व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। चार किमी राफ्टिंग के लिए पर्यटक 300 रुपये का टिकट ले सकते हैं। वहीं 9 किमी राफ्टिंग के लिए करीब 500 रुपये खर्च करने होंगे। कालागढ़ रामगंगा नदी में शुरू हो रही ये गतिविधि ना केवल बिजनौर वासियों को आकर्षित करेगी, बल्कि विदेशी भी यहां भागते हुए आएंगे। अगर आप भी पानी का मजा लेने के लिए ऋषिकेश या मनाली जा जाकर बोर हो चुके हैं, तो अब से बिजनौर शहर का रास्ता नाप लें। क्योंकि अब यहां आने वाला है असली मजा!

Read More:- River Rafting: आप भी हैं एडवेंचर के शाैकीन? भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर हैं ये जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

एक हफ्ते पहले किया गया था ट्रायल River Rafting In UP

आपको बता दें कि रविवार के दिन बिजनौर की राम गंगा नदी में राफ्टिंग की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि बिजनौर के डीएम और सीडीओ ने राम गंगा नदी में राफ्टिंग की शुरुआत कर जिले के लोगों को एक खास तोहफा दिया है। जब ट्रायल किया जा रहा था, उस दौरान कई अधिकारियों ने राफ्टिंग का भी लुत्फ उठाया था। ट्रायल सफल होने के बाद ही रविवार से इसका शुभारंभ किया गया है।

एक बार में 8 लोग ले सकते हैं राफ्टिंग का मजा River Rafting In UP

राफ्टिंग की शुरुआत होने के बाद यहां पर्यटन बढ़ने की उम्मीद पूरी है, लेकिन ध्यान रहे जिस तरह से आप ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, उसी तरह आपको यहां भी अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना पड़ेगा। राफ्टिंग के पहले ही दिन रविवार को करीवन 30 लोगों ने राफ्टिंग की थी। जानकारी के मुताबिक राफ्टिंग का मजा एक बार में केवल 8 लोग ही कर कर सकते हैं। साथ में एक गाइड भी आपको दिया जाएगा। राफ्टिंग के दौरान आपको लाइफ गाइड जैकेट और हेलमेट भी पहनाया जाएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रिवर राफ्टिंग का ये रहेगा किराया River Rafting In UP

अगर किराए की बात करें तो 4 किमी की राफ्टिंग फीस 300 रुपए रहेगी और 9 किमी राफ्टिंग के लिए 500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। राफ्टिंग के लिए कुल 9 टीम लगाई गई है, जिसमें दो गाइड भी होंगे। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से बिजनौर जिले से दूरी करीबन 175 किमी रहेगी। आप अपनी बाइक या कार से खुद ड्राइव करके भी जा सकते हैं। इसके अलावा टैक्सी, ट्रेन, प्राइवेट बस या फिर सरकारी बस से भी यहां पहुंच सकते हैं।

राफ्टिंग के लिए लगाई गईं नौ लोगों की टीम River Rafting In UP

राफ्टिंग कराने पहुंचीं एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर की अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही ज्ञान नंदनी व शुभम तोमर ने बताया कि राफ्टिंग के लिए कुल 9 लोगों की टीम लगाई गई है। इसमें दो गाइड भी हैं। फिलहाल छह किलोमीटर तक राफ्टिंग कर सकेंगे। इस मौके पर एसडीएम धामपुर ऋतु चौधरी, अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह, पालिका ईओ सुरेंद्र प्रसाद, बीडीओ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button