पर्यटन

River Rafting: आप भी हैं एडवेंचर के शाैकीन? भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए मशहूर हैं ये जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

River Rafting: भारत में ऐसी कई शहर हैं जो अपने रिवर राफ्टिंग एडवेंचर के लिए जाने जाते हैं। यहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

River Rafting: रिवर राफ्टिंग के लिए दोस्तों संग बनाएं इन जगहों का प्लान

गर्मियों की छुट्टी में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस बार एडवेंचर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले हैं जो कि स्पोर्ट्स और एडवेंचर ट्रिप के लिए जाने जाते हैं। भारत में ऐसी कई शहर हैं जो अपने रिवर राफ्टिंग एडवेंचर के लिए जाने जाते हैं। यहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। आइए जानते हैं भारत में राफ्टिंग के लिए लोकप्रिय जगहों के बारे में-

भारत में रीवर राफ्टिंग के लिए मशहूर हैं ये जगहें

ऋषिकेश, उत्तराखंड River Rafting

ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसा एक सुंदर सा शहर है। ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग की राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। हर साल यहां ऐसे कई टूरिस्ट आते हैं, जो गंगा नदी पर यह स्पोर्ट ट्राई करने की इच्छा रखते हैं। यहां की रिवर राफ्टिंग के दौरान आप अलग-अलग रैपिड्स का सामना कर सकते हैं। यह जगह न केवल रोमांचकारी है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता से भी भरपूर है। जो आपको एक अलग ही आनंद देगी।

लद्दाख, जम्मू और कश्मीर River Rafting

लद्दाख पहाड़ों में बसा एक बहुत ही सुंदर शहर है। यहां की खूबसूरती हर किसी के दिल में बस जाती है। लद्दाख में बहने वाली जंस्कार नदी पर राफ्टिंग करने से आपको एक शानदार अनुभव मिल सकता है। यहां के सुंदर घाट और ठंडे पानी वाली नदी में राफ्टिंग करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचकारी होता है।

कुल्लू-मनाली, हिमाचल प्रदेश River Rafting

शिमला का खूबसूरत हिल स्टेशन कुल्लू मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी मशहूर है। मनाली में आपको व्हाइट वाॅटर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने को मिल सकता है। इसके लिए पिरडी से राफ्टिंग की शुरुआत होती है, जो बजाउरा, मौहाल से होते हुए कातरैन का कवर करती है। यहां गर्मियों में राफ्टिंग का अनुभव ले सकते हैं।

Read More:- Karnataka Famous Foods: कर्नाटक में मशहूर हैं ये जायके, जब भी जाएं, इन्हें चखना न भूलें, जबान से नहीं हटेगा स्वाद

कुर्ग, कर्नाटक River Rafting

कर्नाटक में स्थित कुर्ग को दक्षिण भारत का बेस्ट रिवर राफ्टिंग प्वॉइंट माना जाता है। खासकर पहली बार रिवर राफ्टिंग ट्राई करने वालों के लिए कुर्ग का रुख करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में आप जुलाई से सितंबर के बीच में कुर्ग की बारपोल नदी में रिवर राफ्टिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल River Rafting

पश्चिम बंगाल में बसा दार्जिलिंग शहर अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है। यहां की तीस्ता और रंगीत नदी पर राफ्टिंग करना नेचर लवर्स और एडवेंचर उत्साही लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। यहां की राफ्टिंग के दौरान आप हरे-भरे जंगलों और पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं।

कोलाड, महाराष्ट्र River Rafting

दक्षिण भारत में रिवर राफ्टिंग करने के लिए महाराष्ट्र में स्थित कोलाड जाना भी बेहतर विकल्प हो सकता है। कोलाड में स्थित कुंडलिका नदी सह्याद्री रेंज से होते हुए अरब सागर में जाकर मिलती है। वहीं कुंडलिका का नाम साउथ इंडिया की सबसे तेज गति से बहने वाली नदियों में गिना जाता है। साथ ही इस नदी में आप साल में किसी भी समय रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

तीस्ता नदी, सिक्किम River Rafting

सिक्किम में तीस्ता नदी पर रिवर राफ्टिंग ट्राई करना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस साबित हो सकता है। तीस्ता नदी सिक्किम से होते हुए दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरती है। वहीं तीस्ता नदी की उफान मारती लहरें आपकी रिवर राफ्टिंग को शानदार बना सकती हैं। सिक्किम में रिवर राफ्टिंग के लिए अक्टूबर से अप्रैल के बीच का समय परफेक्ट माना जाता है।

ब्रह्मपुत्र नदी, अरुणाचल प्रदेश River Rafting

अरुणाचल प्रदेश में भी आप अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग पर जा सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने को मिलेगा। यहां तुतिंग से पासीघाट तक राफ्टिंग का अनुभव ले सकते हैं। राफ्टिंग के दौरान हरे भरे पेड़ों के बीच नीले पानी पर गुजरते हुए आपको अलग ही रोमांच का अनुभव मिलेगा।

अलकनंदा नदी, उत्तराखंड River Rafting

उत्तराखंड में स्थित अलकनंदा नदी का नाम भी रिवर राफ्टिंग की टॉप डेस्टिनेशन में शुमार है। गढ़वाल से होते हुए चमोली और रुद्रप्रयाग से बहने वाली अलकनंदा नदी को गंगा नदी का मुख्य सोर्स माना जाता है। वहीं जून से सितंबर के बीच में अलकनंदा में रिवर राफ्टिंग करना बेस्ट हो सकता है। इस दौरान अलकनंदा नदी में गोते लगाने के साथ-साथ आप हिमालय पर्वतों का भी दीदार कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button