पर्यटन

Offbeat Beach Destination : न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं भारत के ये अनदेखे-अनछुए बीच

Offbeat Beach Destination : गोवा के अलावा भी भारत में बहुत सारे खूबसूरत बीच हैं, जो शायद अब तक लोगों की निगाहों से दूर हैं...

Offbeat Beach Destination : भारत के कुछ ऐसे बीच जो भीड़ और शोरगुल से दूर है…


Offbeat Beach Destination : यूँ तो भारत के बीच डेस्टिनेशन के नाम पर सबसे पहले दिमाग में गोवा ही आता है, शायद यही कारन है की गोवा में साल के ज्यादार महीने पर्यटकों की भीड़ रहती है। लेकिन कई बार भीड़ के कारण लोग जिस तरह का एन्जॉयमेंट सोचकर गोआ जाते हैं उतना कर नहीं पाते.. लेकिन गोवा के अलावा भी भारत में बहुत सारे खूबसूरत बीच हैं, जो शायद अब तक लोगों की निगाहों से दूर हैं, लेकिन ख़ास बात ये है की  यहां मौज-मस्ती के हर ऑप्शन्स मौजूद हैं। आइए जानतें हैं एसी ही कुछ ऑफबीट बीच डेस्टिनेशन।

Offbeat Beach Destination : मुषप्पिलंगाड़ का ड्राइव इन बीच

यह एकलौता केरल का ड्राइव इन बीच है, ड्राइव इन बीच यानी आप यहां के समुद्री लहरों पर अपने कार या बाइक से ड्राइव भी कर सकते हैं। बता दे की इसे भारत का सबसे बड़ा ड्राइव-इन बीच और एशिया का सबसे बेहतरीन ड्राइव-इन-बीच कहा जाता हैं। कन्नूर जिले में स्थित यह ड्राइव इन बीच कन्नूर से थलेसरी जाने वाले NH के एकदम साथ-साथ चलता है। गौरतलब है की कन्नूर की यहां से दूरी महज 17 किलोमीटर है। 5 किलोमीटर लंबा यह ऐसा तट है जहां पर ड्राइव करना आसान है। ख़ास बात यह है की बीच से 100 मीटर दूर समुद्र में यहां एक आईलैंड भी हैं, पानी कम होने पर यहां पैदल ही इस आइलैंड पर आप पहुंच सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कोंकण किनारे का तारकरली

महाराष्ट्र राज्य के कोंकण में तारकरली एक बहुत ही खूबसूरत बीच है। बता दे की यहां का पानी बहुत ही साफ है। मौसम साफ़ हो और अच्छी धूप हो, तो समुद्र के पानी की गहराई में कई फीट नीचे तक एकदम साफ नजारा भी देखने को मिलता है। कोंकण के तारकरली में पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग और स्नोर्केलिंग भी किया जा सकते हैं। वैसे केरल के इस तारकरली बीच में हाउसबोट बैकवॉटर्स वाला ऑप्शन भी मौजूद है। इतना ही नहीं रूकने के लिए पास की बस्ती में कोंकण स्टाइल के बांस से बने होमस्टे भी हैं। और तारकरली मुंबई से महज 546 किलोमीटर दूर है।
तारकरली बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन 45 किलोमीटर दूर कुडाल है, जो कोंकण रेलवे का एक अहम स्टेशन है। फिर स्टेशन से बीच तक पहुंचने के लिए बस और ऑटो आसानी से ले सकतें हैं।

read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन

बंगाल-ओडिशा सीमा पर स्थित उदयपुर बीच

पश्चिम बंगाल में दीघा से 2 किलोमीटर पश्चिम में बंगाल-ओडिशा सीमा पर स्थित है उदयपुर बीच। यह एकदम शांत, और साफ-सुथरा बीच है। बता दे की अब तक यहाँ बहुत कम सैलानी आते हैं। खैर दीघा बीच पर तो आप पानी में नहीं जा सकते, लेकिन वही उदयपुर बीच पर आप आराम से नहा भी सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button