पर्यटन

Neora Valley: घूमने के लिए बेस्ट है वेस्ट बंगाल की ये जगह, सालों साल पहुंचते हैं देसी विदेशी पर्यटक

Neora Valley: नीरा वैली नेचर और एडवेंचर लवर्स को बेहद पसंद आएगी। लगभग 88 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह नेशनल पार्क पूर्वी जैविक विविधता से भरपूर है। आपको बता दें कि नीरा वैली नेशनल पार्क खासतौर से लाल पांडा के लिए मशहूर है।

Neora Valley: नीरा वैली घूमने के लिए 100 रुपए का लेना होगा टिकट, ट्रैकिंग को वन विभाग से लेनी होगी अनुमति

वेस्ट बंगाल में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। जहां हर महीने लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। दीघा, दार्जिलिंग, कोलकाता ऐसी कई जगहें किसी भी महीने में घूमने के लिए बेहतरीन हैं। भूटान और पश्चिम बंगाल की सीमा पर मौजूद एक ऐसी भी जगह है जहां सालों साल सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में स्थित नीरा वैली के बारे में। इस लेख में हम आपको नीरा वैली नेशनल पार्क के बारे में ऐसी बातें बताएंगे कि आपको तुरंत ही वहां जाने का मन कर जाएगा। आप वहां पर अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

आपको बता दें कि नीरा वैली नेचर और एडवेंचर लवर्स को बेहद पसंद आएगी। Neora Valley लगभग 88 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह नेशनल पार्क पूर्वी जैविक विविधता से भरपूर है। आपको बता दें कि नीरा वैली नेशनल पार्क खासतौर से लाल पांडा के लिए मशहूर है। यहां सालों साल पर्यटकों के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने वाले भी पहुंचते हैं। यहां आकर आप लाल पांडा, कस्तूरी मृग, हिमालयन जानवर, जंगली सूअर, बंगाल टाइगर, दार्जलिंग काष्ठकुट पक्षी जैसे और भी कई पक्षी देख सकते हैं।

Read More:- Switzerland Of India: भारत में भी इन जगहों पर मौजूद है स्विट्जरलैंड, बर्फबारी न होने पर बनाई जाती है बर्फ, आज ही बना लें घूमने का प्लान

हरा-भरा वातावरण जानवरों के लिए बेस्ट Neora Valley

वहीं किंग कोबरा, छिपकली, वाइपर, इंडियन कोबरा आदि सांप की प्रजातियां भी यहां मौजूद हैं। यहां का हरा-भरा वातावरण जानवरों के रहने के लिए अनुकूल है और यही इसकी खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। इस पार्क में वनस्पतियों के रूप में सदाबहार पेड़, बुरांस के पौधे सहित हजारों पेड़ों की प्रजातियों का मिश्रण मौजूद है। आपको बता दें कि नीरा वैली पार्क में जुलाई-सितंबर को छोड़कर आप कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि ये उस समय बंद रहता है।

100 रुपये का लेना होगा टिकट Neora Valley

वैसे यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच का माना जाता है। वैसे मई-जून का महीना भी यहां घूमने के अनुकूल होता है। नीरा वैली में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको लगभग 100 रुपये का टिकट लेना होगा। इसके अलावा अगर आपको ट्रैकिंग करनी है तो वन विभाग से अनुमति भी लेनी होगी। जिसमें 2 से 3 घंटे भी लग सकते हैं। आप यहां पर जीप सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि यहां आप सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। हालांकि, हर गुरुवार को ये पार्क बंद रहता है।

कैसे पहुंचे नीरा वैली नेशनल पार्क

फ्लाइट Neora Valley

नीरा वैली नेशनल पार्क पहुंचने के लिए यहां पर निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट है। जहां से इस पार्क से दूरी लगभग 114 किलोमीटर है। एयरपोर्ट से नीरा वैली नेशनल पार्क के लिए टैक्सी मिल जाती है। जो आपको आसानी से आपके गंतव्य के लिए पहुंचा देगी।

ट्रेन Neora Valley

नीरा वैली नेशनल पार्क पहुंचने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन घूम है। जहां से आपको 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है इस पार्क तक पहुंचने के लिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सड़क मार्ग Neora Valley

फ्लाइट और ट्रेन के अलावा नीरा घाटी नेशनल पार्क लावा शहर के करीब है, जहां से हर थोड़ी देर में बसें चलती हैं। बस के अलावा आप यहां से टैक्सी भी बुक कर सकते हैं।

आसपास घूमने की जगह Neora Valley

ऐसा नहीं है कि नीरा वैली के आसपास घूमने के लिए कोई खूबसूरत जगहें नहीं हैं। डुरपिन हिल, मैकफारलेन मेमोरियल चर्च, देओलो हिल और लेप्चा संग्रहालय जैसी अन्य कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरा नदी से मिला है जो इसके बीच से बहती है। अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आप कलिम्पोंग में होटल लेकर रुक सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button