Hotel Stoke Park Of London: किसी महल से कम नहीं है लंदन का 7 स्टार होटल स्टोक पार्क, जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में भी दिख चुकी है खूबसूरती
Hotel Stoke Park Of London: लंदन का Stoke Park इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह 7 स्टार होटल अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी आलीशान सुविधाओं के लिए भी दुनियाभर में काफी मशहूर है। करीब 1000 साल पहले बना यह होटल ब्रिटिश राजघरानों की पसंद है जहां खुद महारानी एलिजाबेथ (प्रथम) रहती थीं। इतना ही नहीं इस होटल में जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की भी शूटिंग हुई है।
Hotel Stoke Park Of London: क्वीन एलिजाबेथ से है होटल स्टोक पार्क का नाता, मुकेश अंबानी ने 2021 में खरीदा
दुनिया भर में ऐसे कई सारे होटल हैं जो अपनी खूबसूरती और सुविधाओं की वजह से पहचाने जाते हैं। कुछ ऐसे होटल भी मौजूद हैं जो बहुत ही आलीशान हैं और इनमें से एक लंदन का स्टॉक पार्क होटल भी है। यह जगह अपनी खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में पहचानी जाती है और कई मायने में खास है। यह ब्रिटेन के राजकरणों का पसंदीदा होटल रहा है और खुद एलिजाबेथ भी यहां पर रह चुकी हैं। Hotel Stoke Park Of London यह हजारों साल पुराना है लेकिन इसकी खासियत आज भी इसे सबसे अलग और बेहतरीन बनाती है। चलिए आज हम आपको इस होटल की खासियत के बारे में बताते हैं।
बात करें होटल के इतिहास की तो होटल की आलीशान इमारत इसके गौरवशाली इतिहास की गवाही देती है। यह होटल लगभग 1000 साल पुराना है। स्टोक पार्क की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इस होटल का निर्माण सन 1066 में हुआ था। बाद में इसे मशहूर डिजाइनर जॉन पेन ने सन 1760 में रीडिजाइन किया। Hotel Stoke Park Of London उनके इस डिजाइन को दुनियाभर में काफी सराहा गया था। अपनी खूबसूरती और आलीशानी सुविधाओं की वजह से यह होटल ब्रिटिश राजघरानों की भी पसंद रहा है।
1581 में खुद महारानी एलिजाबेथ रहती थीं Hotel Stoke Park Of London
इतना ही नहीं साल 1581 में खुद महारानी एलिजाबेथ (प्रथम) यहां पर रहती थीं। बात करें इसके इंटीरियर की, तो इस होटल में 49 आलीशान कमरों के साथ तीन बेहतरीन रेस्टोरेंट्स भी हैं। इसके अलावा यहां 4,000 वर्ग फुट का जिम, 13 टेनिस कोर्ट, एक फिटनेस सेंटर, इनडोर और आउटडोर स्विमिंग पूल और 27-होल चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स भी है।
सबसे पहले सर एडवर्ड कोक ने खरीदा था होटल Hotel Stoke Park Of London
आपको बता दें कि इस होटल को सबसे पहले सर एडवर्ड कोक ने खरीदा था, जो इंग्लैंड के पहले लॉर्ड चीफ जस्टिस और सेलिब्रिटी वकील थे। इसके बाद फेमस अमेरिकी परिवार ने इसे 1760 में खरीद लिया। इस घर में थॉमस पेन 1775 तक अपनी मृत्यु तक रहे थे। फिर साल 1988 में ब्रिटेन के शाही परिवार ने इस घर को खरीदा और इसे इस तरह से खूबसूरत बनाया। एक समय ये होटल महारानी एलिजाबेथ का रहा है।
कई रूप में खास है लंदन का ये होटल Hotel Stoke Park Of London
लंदन में मौजूद स्टोक स्पार्क को मुकेश अंबानी ने 2021 में खरीदा था। खबरों के अनुसार, इस कंट्री क्लब को रिलायंस के मालिक अंबानी ने 592 करोड़ रुपए पर किराए पर लिया था। ये पार्क ब्रिटेन में इंटरनेशनल ग्रुप का पहला कंट्री क्लब है। लंदन का ये स्टोक पार्क होटल कई रूप से खास है। 300 एकड़ में बने इस होटल में 49 बैडरूम, 27 गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट हैं। सबसे ख़ास बात ये है इस होटल में 14 एकड़ में फैला प्राइवेट गार्डन भी है।
गोल्डफिंगर और टुमारो नेवर डाइज की हो चुकी है शूटिंग Hotel Stoke Park Of London
यहां पर नडाल और जोकोविच जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। यही नहीं, जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘गोल्डफिंगर’ और ‘टुमारो नेवर डाइज’ की शूटिंग भी इसी होटल में हुई थी। लंदन में मौजूद इस होटल का एक दिन का किराया redonline.co.uk वेबसाइट के मुताबिक, डबल रूम के लिए 180 पाउंड यानी करीबन 18,648.72 रुपए है। ये किराया बेसिक रूम का है। अगर आप ज्यादा फैसिलिटी की तरफ जाते हैं, तो उस हिसाब से किराया और भी ज्यादा पड़ेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com