Free Ashrams In India: अगर इन प्रसिद्ध आश्रमों में ठहरने का है प्लान तो फ्री में मिलेगी रहने खाने की सुविधा, जानें क्या है खासियत
Free Ashrams In India: घूमने का शौक रखने वालों के लिए पहली प्राथमिकता पैसों की होती है। पैसे और समय होने पर वह किसी न किसी ट्रिप की योजना बना लेते हैं और सफर पर निकल जाते हैं। घूमना पसंद है तो बजट में ट्रिप प्लान की जा सकती है। इसलिए परिवहन के खर्च को कम करने के साथ ही ठहरने, खाने आदि पर होने पर खर्चों में भी सही तरीके से कटौती करके कम पैसों में अच्छी यात्रा का अनुभव मिलता है।
Free Ashrams In India: ऋषिकेश में है मुफ्त ठहरने की जगह, खाना-पीना सब कुछ फ्री
घूमने का शौक रखने वालों के लिए पहली प्राथमिकता पैसों की होती है। पैसे और समय होने पर वह किसी न किसी ट्रिप की योजना बना लेते हैं और सफर पर निकल जाते हैं। घूमना पसंद है तो बजट में ट्रिप प्लान की जा सकती है। इसलिए परिवहन के खर्च को कम करने के साथ ही ठहरने, खाने आदि पर होने पर खर्चों में भी सही तरीके से कटौती करके कम पैसों में अच्छी यात्रा का अनुभव मिलता है। पर्यटक फ्लाइट की जगह ट्रेन या बस से सफर करते हैं, जिसका टिकट कम पैसों में मिल जाता है। पहले से टिकट बुक कराने में भी पैसों की बचत होती है। किसी सस्ते होटल में कमरा लेकर भी आप अपने ट्रिप में होने वाली फिजूलखर्ची को नियंत्रित कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां ठहरने और खाने पीने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। इन जगहों पर जब आप यात्रा पर जाएं तो रहने की मुफ्त सुविधा का लाभ लेकर आराम से घूम सकते हैं और एक अलग अनुभव ले सकते हैं। सफर के दौरान ठहरने और खाने की मुफ्त सुविधा आपको कुछ प्रसिद्ध आश्रमों में मिल सकती है। जानिए देश के मशहूर आश्रम, जहां रुकने के साथ खाना भी मुफ्त मिलता है।
ऋषिकेश में मुफ्त ठहरने की जगह Free Ashrams In India
पूरे साल उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल ऋषिकेश में पर्यटकों की भीड़ रहती है। यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। इस आध्यात्मिक शहर ऋषिकेश में ठहरने के लिए कई छोटे बड़े होटल मिल जाएंगे लेकिन बिना पैसे खर्च किए रहना चाहते हैं तो भारत हेरिटेज सर्विसेज जरूर जाएं। ऋषिकेश के इस आश्रम में मुफ्त में ठहर सकते हैं। यहां रुकने और खाने पीने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं। यहां सारी सुविधाएं मुफ्त है। बदले में आपको कुछ वालंटियर का काम करना होगा।
श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई Free Ashrams In India
दक्षिण भारत में तमिलनाडु की तिरुवन्नामलई की पहाड़ियां पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। अगर आप भी तिरुवन्नामलई की पहाड़ियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं या जाना चाह रहे हैं तो यहां मौजूद श्री रामनाश्रामम में फ्री में रुक सकते हैं। ये आश्रम श्री भगवान मंदिर के लिए जाना प्रसिद्ध है। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त यहां ठहरते हैं वो श्री भगवान मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए उनसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है। लेकिन आपको यहां आने से पहले श्री भगवान मंदिर पर जानकारी देनी होती है।
ऋषिकेश का परमार्थ निकेतन Free Ashrams In India
ऋषिकेश में ही मुफ्त में ठहरने और खाने की सुविधा आपको परमार्थ निकेतन में भी मिल जाएगी। इस आश्रम में यात्रियों को मुफ्त योगा क्लास भी ज्वाइन करने को मिलेगी। हालांकि यहां ठहरने के लिए लोगों को कुछ समाज सेवा जैसे-साफ सफाई, रसोई का काम, बगीचे का रखरखाव आदि करनी पड़ेगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
हिमाचल में मुफ्त ठहरने की जगह Free Ashrams In India
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हर रोज हजारों पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं। हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण नाम की जगह पर मुफ्त में ठहरने के लिए जगह मिल जाएगी। यहां मणिकर्ण साहिब नान के आश्रम में फ्री में ठहर सकते हैं। यहां ठहरने या खाने पीने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।
शिव प्रिया योग आश्रम Free Ashrams In India
अगर आप हिमालय घूमने का प्लान कर रहे हैं और अपने दोस्तों या परिवार के साथ कम पैसे में घूमना चाहते हैं। तो शिव प्रिया योग आश्रम में रुक कर यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता का लुत्फ उठा सकते हैं। शिव प्रिया योग आश्रम में रुकने का आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता।
गीता भवन Free Ashrams In India
धार्मिक स्थलों में प्रसिद्ध ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं। गंगा नदी में डूबकी लगाकर शहर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए गंगा तट पर बने गीता भवन काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। गीता भवन में कुल 1,000 कमरे हैं जहां दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां रहने के लिए आते हैं। यहां आप बिल्कुल फ्री में रह सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com