पर्यटन

Famous sunset point in india: जानिए भारत के बेस्‍ट सनसेट प्‍वाइंट, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

वैसे तो भारत में एक से बढ़कर एक घूमने के लिए खूबसूरत जगह है, जो आपका यकीनन मन मोह लेगा, लेकिन इन जगहों के सूर्यास्त जैसा कुछ भी नहीं है।

Famous sunset point in india: भारत की वो जगहें जहां जाना जन्नत से कम नहीं, आज ही करें प्लान


Famous sunset point in india:दुनिया की भीड़ भाड़ से अलग राधानगर बीच एक बहुत ही शांत जगह है यहां की रेत सूर्यास्त के समय गोल्डन कलर में बदल जाती है। यह ना सिर्फ अंडमान बल्कि एशिया का भी बहुत खूबसूरत बीच है। यहां मौजूद पेड़ हरे-भरे नारियल के पेड़, जंगल सब मिलकर सूर्यास्त को बहुत ही अट्रैक्टिव बनाते हैं।

कन्‍याकुमारी

देश के आखिरी छोर पर मौजूद है कन्‍याकुमारी, जहां हिन्‍द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर एक दूसरे से मिलते हैं। यहां विकेकानंद रॉक से सूर्यास्‍त का नजारा वाकई कमाल का लगता है। आप यहां किसी भी मौसम में आए, आप इस व्‍यू का एन्‍जॉय कर सकेंगे।

कच्‍छ का रण

अगर आप रेगिस्‍तान में सन सेट का अद्भुत नजारा देखना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्‍ट जगह है रण ऑफ कच्‍छ। जी हां, यहां दूर तक नमक के रेगिस्‍तान के अलावा कुछ भी नहीं दिखता। यहां साफ मौसम में सनसेट व्‍यू वाकई कमाल का लगता है।

ताजमहल, आगरा

सात अजूबों में से एक ताजमहल और इसके बैकग्राउंड में सन सेट का नजारा। वाकई यह आपके पूरे आगरा टूर का बेस्‍ट मोमेंट हो सकता है। यह देखने यहां दुनियाभर के सैलानी यहां पहुंचते हैं और अपने कैमरे में इस अद्भुत नजारे को कैद करते हैं।

माउंट आबू, राजस्‍थान

आरावली की पहाडि़यों पर स्थित माउंट आबू एक फेमस हिल स्‍टेशन है। यहां के नक्‍की लेन के साउथ में मौजूद है यहां का सन सेट प्‍वाइंट। अगर आप नेचर लवर हैं और राजस्‍थान जाते आते रहते हैं तो इस प्‍वाइंट पर एक बार जरूर जाएं।

दार्जिलिंग की खूबसूरत सूर्यास्त

दार्जिलिंग वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन अगर कुछ हटके खूबसूरती देखनी है तो यहां का सूर्यास्त देखिए। टाइगर हिल एक ऐसी जगह है जहां से सूर्यास्त के ऐसे नजारे देखेंगे जिससे आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

वाराणसी की खूबसूरत सूर्यास्त

वाराणसी का तो क्या ही कहना है। यहां के हर घाट से सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं। अगर एक बार यहां के सूर्यास्त के नजारे देख लेंगे, तो दिल करेगा कि बस टकटकी लगाई देखते ही जाए।

Read More: Coolest Places: इस गर्मी हिमाचल की इन ठंडी जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन, आज ही करें प्लान

कच्छ के रण में सूर्यास्त

कच्छ के रण में सूर्यास्त के समय पूरा नजारा सफेद से पीले नारंगी रंग में बदल जाता है उसके बाद यहां अंधेरा होता है। यहां की खूबसूरती अगर आपको महसूस करनी है तो यहां का सूर्यास्त जरूर देखिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button