पर्यटन

Cherrapunji Travel: बादलों और झरनों का घर है मेघालया का चेरापूंजी, दो दिन में इन जगहों को करें एक्सप्लोर, घूमने में आ जाएगा मजा

Cherrapunji Travel: चेरापूंजी हमारे देश के नॉर्थईस्ट हिस्से में स्थित है। इस जगह पर आपको बारिश और मौसम के साथ साथ कई तरह के पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं।

Cherrapunji Travel: चेरापूंजी में होती है रिकॉर्ड तोड़ बारिश, जानें यहां पर और क्या-क्या है खास

भारत के नॉर्थईस्ट में बसा मेघालय राज्य सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। दुनिया भर में यह राज्य अपनी कला, संस्कृति और समृद्धि के लिए मशहूर है। मेघालय शब्द का संस्कृत में अर्थ होता है ‘मेघ यानि बादलों का घर। सैलानी यहां के पर्वत श्रृंखलाओं , भारी वर्षा, धूप, उच्च पठार, आकर्षक झरनों, नदियों और घास के मैदानों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ खानपान भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। मेघालय राज्य में आदिवासियों की कई जातियां मौजूद हैं। यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन खाने को मिलते हैं। ब्रिटिश समय में मेघालय को “पूर्व का स्कॉटलैंड” कहा जाता था।

शिलांग इसकी राजधानी है। इसके अलावा यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं। आज हम आपको चेरापूंजी में घूमने से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे जिससे आप यहां आकर दो दिन में घूम सकते हैं। इस जगह को देखने के लिए कोने कोने से लोग आते हैं। इस जगह पर मौजूद धुंध भरी घाटियों, गिरते हुए झरनों, शांत और सुंदर नदियों और घने बादलो को देखकर ख़ुशी से झूम उठते हैं। चेरापूंजी को कुछ लोग आमतौर पर सोहरा के नाम से भी जानते हैं। आपको यदि हरे भरे वातावरण, ख़ूबसूरत झरनों की आवाज और ठंड पहाड़ी मौसम और पर्यटन का मजा लेना है तो दो दिन की यात्रा जरूर करें।

meghalaya cherrapunji tourist places

पहले दिन में कहां जाएं घूमने

मावसमाई की गुफा

Cherrapunji Mawsmai Cave 1618830339381

दर्शनीय स्थलों की यात्रा और रोमांच के लिए सबसे पहले आप मावसमाई की गुफाओं को देखने के लिए जा सकते हैं। यह चेरापूंजी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर जाकर आपको तरह तरह की गुफा देखने को मिलेगा और प्राकृतिक के इस आकर्षण को देखकर आपका मन ख़ुश हो जाएगा। आपको लगेगा मानो आप स्वर्ग में आ गए हैं।

Read More:- Kuti Village In Uttrakhand: प्राकृति की गोद में बसा है ये गांव, महाभारत काल से है संबंध, सिर्फ 6 महीने ही यहां ठहरते हैं ग्रामीण, जानिए क्या है कारण…

नोहकालीकाई झरना

Cherrapunji Tourism Nohkalikai Falls Cherrapunji

नोहकालीकाई झरना आपका अगला पड़ाव हो सकता है जोकि मावसमाई की गुफा से महज़ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां पर आप केवल आधे घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं। नोहकलीकाई झरना चेरापूंजी की सबसे अधिक फोटोजेनिक जगहों में से एक है।

अरवाह की गुफाएं

image

अरवाह की गुफाओं को सबसे सुंदर गुफा कहा जाता है। यह जगह नोहकालीकाई झरने से महज़ 17 मिनट की दूरी पर स्थित है। इस जगह को देखने और इस गुफा के अंदरूनी हिस्सों का पता लगाने के लिए इस जगह की यात्रा आप कर सकते हैं। इस सुंदर और रोमांचक जगह पर जाकर आपको अच्छा लगेगा।

चेरापूंजी में दूसरे दिन यहां घूमने का बनाएं प्लान

लिविंग रूट ब्रिज

Double Decker Living Root Bridge29201

ये ब्रिज दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं। बता दें कि ये जगह ट्रैकिंग स्थल के लिए भी काफी फेमस है। अगर आपको एडवेंचर पसंद हैं तो इस जगह पर ट्रैकिंग करने जरूर जाएं। यही वजह है कि इसको देखने के लिए सैलानी देश के कोने कोने से आते हैं। यह चेरापूंजी की सबसे ख़ास जगह मानी जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वेई सॉडोंग फॉल्स

Wei Sawdong Waterfall 3

यह फॉल लिविंग रूट ब्रिज से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एक अच्छी ख़ासी ड्राइव के बाद आपको इस जगह पर पहुंचने के लिए पैदल ट्रेक करना पड़ता है जोकि आपकी यात्रा के रोमांच को और भी ज़्यादा बढ़ा देता है। यह भीड़भाड़ से दूर एक ख़ूबसूरत और शांत जगह है।

डेनथलेन फॉल्स

Dainthlen Falls

चेरापूंजी की यात्रा में आपको कई शानदार झरनों का दीदार होगा। जिनमें से एक डेनथलेन फॉल्स भी का भी नाम शामिल है। डेनथलेन फॉल्स एक ख़ूबसूरत और अनोखा गंतव्य है। इस जगह पर जाकर आप घाटी के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के साथ कुछ समय प्रकृति के साथ बिता सकते हैं।

यहां होती है रिकॉर्ड तोड़ बारिश

l87320220618132953

चेरापूंजी या सोहरा के नाम बारिश के कई रिकॅार्ड दर्ज हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड के अनुसार यहां एक ही साल में सबसे ज्यादा बारिश 22 हजार 987 मिमि एक अगस्त 1860 से जुलाई 1861 के बीच हुई थी। एक महीने में सबसे ज्यादा बारिश भी जुलाई 1861 में 9300 मिमि दर्ज की गई। एक दिन में सबसे ज्यादा 61 इंच बारिश का रिकॉर्ड भी सोहरा के नाम ही दर्ज हैं। इन सबके बावजूद पिछले कुछ सालों से यहां बरसात कम होने लगी हैं और मोहसिनराम में यहां से अधिक वर्षा होती है। खैर, बारिश कम हो या ज्यादा, लेकिन होती बहुत खूब है। अपनी अद्भुत व आकर्षक नैसर्गिक छटा के कारण ही चेरापूंजी के आसपास स्थित झरने और नेचुरल ब्यूटी टूरिस्ट्स को लुभाती रही है।

कैसे जाएं चेरापूंजी

places to see in shnongpdeng meghalaya

चेरापूंजी जाने के लिए शिलांग के बड़ा बजार बस स्टेंड से बसें मिल जाती हैं। शिलांग से टैक्सी किराये पर लेकर भी चेरापूंजी की एक दिन की यात्रा की जा सकती हैं। ठहरने के लिए यहां कई हॉलीडे रिजॉर्ट हैं। जो आपको काफी किफायती दाम में मिल जाएंगे। आपको बता दें कि ये जगह एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button