Budget Travel : अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन है,तो मात्र 5000 रुपए में कर सकते है यहां की सैर
वैसे तो भारत में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है। अगर आपको एडवेंचर पसंद हैं या फिर आप नेचर लवर के शौकीन यहां हर तरह के ट्रैवलर्स के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन अगर आप कम पैसों में घूमने के लिए किसी जगह की तलाश में हैं तो उत्तराखंड के बड़कोट गांव को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।
Budget Travel : उत्तराखंड के बड़कोट गांव पर जा सकते है ट्रैकिंग पर, दोस्तों के साथ बनाएं यहां जाने का प्लान
वैसे तो भारत में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है। अगर आपको एडवेंचर पसंद हैं या फिर आप नेचर लवर के शौकीन यहां हर तरह के ट्रैवलर्स के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन अगर आप कम पैसों में घूमने के लिए किसी जगह की तलाश में हैं तो उत्तराखंड के बड़कोट गांव को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते है।
कम बजट में बनाए घूमने का प्लान
गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले घूमने का ख्याल आता है,लेकिन यह जरूरी नही होता है कि घुमक्कड़ी का शौक पूरा करने के लिए जेब में पैसे होना जरूरी है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। कई बार तो घूमने-फिरने का प्लान सिर्फ पैसों के चक्कर में कैंसिल करना पड़ जाता है कि पैसे नहीं होते है। हालांकि भारत में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं, जहां का ट्रिप आप बहुत ही कम बजट में निपटाया जा सकता हैं। बस जरूरत है तो उनके बारे में थोड़ी रिसर्च करने की और एक बेहतर प्लान बनाने की। अगर आप दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ जैसी जगहों पर रहते हैं, तो उत्तराखंड और हिमाचल ये दो ऐसी जगहें हैं, जिन्हें आप वीकेंड में कवर कर सकते हैं, तो आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी एक जगह के बारे में बताते है कि जो खूबसूरत तो है ही, साथ ही बजट में भी आप यहां घूम सकते है।
उत्तराखंड का बड़कोट गांव में क्या है
आपको बता दे कि बड़कोट उत्तराखंड में यमुनोत्री के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह यमुनोत्री से कुछ 50 किलोमीटर का सफर तय करके आप इस गांव पहुंच सकते हैं। यहां पर हरे-भरे पहाड़, से होकर बहती नदी, ऊपर नीला आसमान इस गांव की खूबसूरती में और चार चांद लगाने का काम करते हैं। वैसे तो बड़कोट खासतौर से अपनी नेचुरल ब्यूटी और वाइल्ड लाइफ के लिए मशहूर मानी जाती है। वैसे यहां आकर आप ट्रेकिंग, हाइकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसे शौक को भी पूरा कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बड़कोट में कौन कौन सी है घूमने वाली जगहें
बंदरपूंछ चोटी की सैर
बंदरपूंछ चोटी ट्रेकिंग के लिए बहुत ही पॉपुलर डेस्टिनेशन के रूप में जानी जाती है।यहां के घने जंगल और घास के मैदान ट्रेकिंग के रोमांच को बढ़ाने का काम करते हैं। जहां आप कई तरह के जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों का भी दीदार कर सकते हैं।
लाखामंडल की सैर
बड़कोट में लाखामंडल बहुत ही मशहूर मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में ग्रेफाइट का बना एक शिवलिंग है। यह बड़कोट से 25 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है। कहते हैं यहां दर्शन मात्र से मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है।
हनुमान चट्टी मंदिर के दर्शन
वैसे तो यहां हनुमान चट्टी दूसरा प्रसिद्ध मंदिर है और ये हनुमान जी को समर्पित है। बड़कोट से 36 किलोमीटर का सफर तय कर आप यहां पहुंच सकते हैं। हनुमान चट्टी से यमुनोत्री और डोडी ताल के बीच ट्रेकिंग के लिए जाना जाता हैं।
बड़कोट जाने का बेस्ट मौसम कौन सा है
आप अप्रैल से लेकर जून तक बड़कोट घूमने के लिए बेस्ट सीजन माना जाता है। जब यहां का तापमान ऐसा होता है कि आप कंफर्टेबल होकर घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं।
बड़कोट कैसे जा सकते है
- बड़कोट के जाने के आप तीनों तरह से यानि कि फ्लाइट,ट्रेन और बस से भी जा सकते है। अगर आप लिए कम बजट में जाना चाहते है तो ट्रेन या बस से जा सकते है।
- फ्लाइट से यात्रा करने के लिए आपको बड़कोट पहुंचने का निकटतम एयरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। जहां से बड़कोट लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। एयरपोर्ट से बस या लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिए बड़कोट पहुंचा जा सकता है।
- ट्रेन से बड़कोट पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून और ऋषिकेश जंक्शन हैं। स्टेशन से आपको लोकल गाड़ियां मिल जाएंगी बड़कोट जाने के लिए।
- बस से बड़कोट सड़क मार्ग के जरिए आसपास के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप आसानी से यहां जा सकते है,वो भी कम बजट में।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com