Budget Travel: कम बजट में पूरा होगा हिल स्टेशन घूमने का सपना, इस शहर को जरूर करें एक्सप्लोर
आपका भी बजट कम है और आपका भी कहीं घूमने जाने का मन कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कहां घूमने जा सकते हैं जहां आपका ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होगा
Budget Travel: कम बजट में घूमने चाहते हैं अच्छी जगहें, तो आज ही करें यहां का प्लान
Budget Travel:आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश घूमने का बेस्ट सीजन गर्मियां ही हैं। इस सीजन में आप यहां के सबसे खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं। वैसे तो यहां घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है लेकिन अगर आप बजट में घूमने वाली जगहों की तलाश कर रहे हैं तो मंडी शहर को कर सकते हैं जो है बेहद खास।
मंडी शहर में घूमने वाली जगहें
रिवालसर झील
हिमाचल प्रदेश के मंडी से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी तय करके आप पहुंच सकते हैं रिवालसर झील, जिसकी खूबसूरती का अंदाजा आपको यहां आकर ही लगेगा। ये झील हिंदू, बौद्ध और सिखों के तीर्थ स्थल के रूप में भी जाना जाता है। एक समय पर यह झील तैरने वाले टापुओं के लिए भी मशहूर हुआ करती थी, लेकिन जलवायु परिवर्तन और निर्माण कार्यों की वजह से अब ये दिखाई नहीं देते। झील के पास ही एक चिड़ियाघर भी है, ये भी देखने लायक जगह है।
कमलाह फोर्ट
मंडी आकर कमलाह फोर्ट देखना मिस न करें। पहाड़ों के बीच मौजूद कमलाह फोर्ट का नजारा अद्भुत है। इस किले को राजा सूरज ने साल 1625 के आसपास बनवाया था। लोगों का मानना है कि यह किला एक समय में मंडी की शान हुआ करता था।
त्रिलोकी नाथ मंदिर
त्रिलोकी नाथ मंदिर मंडी का बहुत ही पुराना और ऐसा मंदिर है, जहां दर्शन करने से मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है। भगवान शिव की मूर्ति इस मंदिर में पंचांनन है। जो शिव के 5 रूपों को दर्शाती है। शिवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। मंदिर के चारों ओर फैली हरियाली इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाती है। यहां दर्शन के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं है।
कमरूनाग झील
मंडी में एक और जो झील देखने लायक है वो है कमरूनाग झील। बर्फ से ढके धौलाधार के पहाड़ों से घिरी हुई यह झील यहां का खास आकर्षण है, जहां आकर आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं। नेचर लवर्स को तो ये जगह जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को भी देश के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है। वहीं शिमला की सैर करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। महज 4-5 हजार रुपए में आप शिमला के कामना देवी मंदिर, दोरजे द्रक मठ, दरलघाट, स्कैंडल पॉइंट, सोलन ब्रेवरी और जाखू हिल को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कुफरी
कम बजट में एडवेंचर ट्राई करने के लिए आप हिमाचल प्रदेश के कुफरी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। यहां आप हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों का शानदार व्यू देखने के अलावा स्कींग और स्केटिंग जैसे एडवेंचर्स भी कर सकते हैं। वहीं कुफरी में एडवेंचर के साथ आपकी ट्रिप का कुल खर्चा सिर्फ 6 हजार तक आ सकता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com