पर्यटन

Best Road Trip : रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है भारत की ये जगह

Best Road Trip :रोड ट्रिप से नई जगहों को एक्स्प्लोर करना, वहां जाकर यादे बनाना और खुली सड़क पर घूमने का एक्सपिरिएंस मिलता है।

Best Road Trip : भारत के इन जगहों पर जाये रोड ट्रिप के लिए

Best Road Trip : नई जगहों पर घूमना आज कल सभी को बहुत पसंद होता है। और कई लोगो को तो रोड ट्रिप अलग ही क्रेज होता है। इससे नई जगहों को एक्स्प्लोर करना, वहां जाकर यादे बनाना और खुली सड़क पर घूमने के एक्सपिरिएंस का मजा मिलता है।

इतना ही नहीं रोड ट्रिप में आपको कहां और कितने समय तक रुकना है ये आप खुद निर्धारित कर सकते हो। रोड ट्रिप में रास्ते का सफर भी मंजिल की तरह ही सुहावना होता है। रोड ट्रिप में छोटे शहरों की सुंदरता और प्राकृतिक दृश्य और सड़क के किनारे के अनोखे और हलचल भरी शहरों की सड़कें सब का अनूठा अनुभव होता है।

Read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन

रोड ट्रीप में यात्रा के दौरान हर तरह की संस्कृतियों से जुड़ने के मौका मिलता है। तो अगर आप रोड ट्रिप पर जाने का विचार कर रहे हैं। तो आप भारत में इन रोड ट्रिप पर जाने का प्लान कर सकते हैं।

दिल्ली – जयपुर रोड ट्रिप

जयपुर जिसे पिंक सिटी या वर्ल्ड हेरिटेज सिटी भी कहा जाता है। ऐसे में अगर आप इसे और ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वहां की फिजाओं का आनंद लेना चाहते हैं तो आप दिल्ली से जयपुर की रोड ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। यहां रास्ते में आपको पहाड़ा, नदियां और मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

दिल्ली- यूपी रोड ट्रिप

यूपी से दिल्ली तक की रोड ट्रिप भी आप प्लान कर सकते हैं। सफर के दौरान आपको कई मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। साथ ही में आप रास्ते में रुक कर किसी होटल में स्टे कर सकते हैं। आप ट्रिप का प्लान करते समय रास्ते में आने वाले होटल और स्थान के बारे में ऑनलाइन जानकारी लेना बिलकुल न भूले। इससे आपका प्लान और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

गुवाहाटी से तवांग  रोड ट्रिप

तवांग भी घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। तवान्ग जाकर आपको बौद्ध संस्कृति की विरासत के बारे में भी पता चलेगा। गुवाहाटी से तवांग के रास्ते में आपको कई सुंदर झीलें, खूबसूरत पहाड़ और जंगल देखने को मिलेंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button