पर्यटन

Places To Visit On This New Year : नए साल का स्वागत सुकून से करना चाहते हैं तो निकल जाएं इन खूबसूरत गांवों की ओर…

Places To Visit On This New Year : भीड़ और शोरगुल से हैं कोसों दूर और साथ ही बेहद खूबसूरत भी। यहां आप सर्दियों में आकर भी खूब एन्जॉय कर सकते हैं...

Places To Visit On This New Year : भारत की ऐसी जगहें जहां बिखरी है प्राकृतिक खूबसूरती


भीड़ भाड़ से दूर कहीं सुकून से करना चाहते हैं नए साल का स्वागत, तो इन खूबसूरत गांवों की ओर निकल जाएं
हाल ही में क्रिसमस के लॉन्ग वीकेंड में मनाली की सड़कें गाड़ियों से भरी हुई थी। ऐसा ट्रैफिक जाम था कि लोगों को कई कई घंटे गाड़ी में ही बैठकर बिताना पड़ा। ऐसे जगहों पर आप क्या ही मौज-मस्ती कर पाएंगे?

We’re now on WhatsApp. Click to join

लेकिन अगर आप शहर से बाहर ही कहीं जाकर नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जो भीड़ और शोरगुल से हैं कोसों दूर और साथ ही बेहद खूबसूरत भी। यहां आप सर्दियों में आकर भी खूब एन्जॉय कर सकते हैं।

Places To Visit On This New Year:  खिमसर, राजस्थान

read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन

वैसे सर्दियां ही राजस्थान घूमने का बेस्ट सीज़न हैं, लेकिन राजस्थान का उदयपुर हो जैसलमेर या फिर पिंक सिटी जयुपर…इस दौरान पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है। ऐसे में आप इन जगहों से हटकर राजस्थान के खूबसूरत गांव खिमसर जा सकतें है। इस गांव में आकर आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यह पूरा गांव मरुस्थल से घिरा हुआ है। और जैसलमेर जैसी सफारी का आनंद तो आप यहां आकर भी ले सकते हैं। बता दे की खिमसर को खासतौर से अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है।

लाचुंग, सिक्किम

सिक्किम स्थित लाचुंग गांव ऐसा गाँव है जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान कर सकते हैं। 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लाचुंग शहर भीड़भाड़ से एकदम दूर है। शायद इसी वजह से इस जगह की खूबसूरत अभी भी बरकरार है। लाचुंग में भारतीयों से ज्यादा विदेशी पर्यटक देखने को मिलते हैं। तिब्बत बॉर्डर से सटा लाचुंग गांव चारों तरफ से बर्फ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। जो आपके वेकेशन को बना देगा शानदार।

मलाना, हिमाचल प्रदेश

मलाणा हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है। कुल्लू जिले में स्थित मलाना गांव खूबसूरती के अलावा अपनी संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं के लिए मशहूर है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। सर्दियों में यहां आकर आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button