पर्यटन

April Travel Destination: अप्रैल में कहां घूमें? कंफ्यूजन है तो यहां जानें टॉप डेस्टिनेशंस, देखने को मिलेगा खूबसूरत नजारा

April Travel Destination: अप्रैल के महीने में गर्मियों की पूरी तरह से शुरुआत हो जाती है। ऐसे में इससे राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों का रूख करते हैं जिसमें टॉप पर है उत्तराखंड और हिमाचलत लेकिन अगर आपने इन दो जगहों का चप्पा-चप्पा कवर कर लिया है तो आज हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानेंगे जिसे आप कर सकते हैं अपनी लिस्ट में शामिल।

April Travel Destination: इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, बिता सकेंगे सुकून के पल

मार्च- अप्रैल से भारत में गर्मियों की शुरुआत हो जाती है। ऐसी गर्मियां जिससे राहत पाने के लिए लोग छुट्टियां मिलते ही हिल स्टेशन्स जाना पसंद करते हैं। दिल्ली के आसपास रहने वालों को तो उत्तराखंड और हिमाचल ही सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन लगता है, इसी वजह से इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ भी रहती है। अगर कहीं आपने लॉन्ग वीकेंड में यहां जाने का प्लान कर लिया, तब तो कई घंटे ट्रैफिक में ही गुजारने पड़ते हैं और इस दौरान यहां होटल्स भी फुल रहते हैं। जिस वजह से सही तरह से एन्जॉयमेंट नहीं हो पाती। ऐसे में आप इन जगहों का बना सकते हैं प्लान, जहां अप्रैल में देखने को मिलता है अलग ही नजारा।

डलहौजी (Dalhousie)

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, लेकिन अगर आप अप्रैल के महीने में जा रहे हैं, तो फिर आपको डलहौजी पहुंच जाना चाहिए, क्योंकि डलहौजी को गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद डलहौजी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, मनमोहक झील-झरने और ठंडी हवाएं आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती हैं। डलहौजी में आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ खाज्जिअर, सतधारा झरना चंबा, पंचपुला और कलातोप वन्यजीव अभयारण्य जैसी शानदार जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

गंगटोक (Gangtok)

अगर आप हिमाचल से निकालकर पूर्व भारत की किसी हसीन और शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गंगटोक की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद गंगटोक पूर्व भारत का स्वर्ग माना जाता है। अप्रैल के महीने में यहां देश के लगभग हर कोने से ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते रहते हैं। गंगटोक देश में एक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में फेमस है। यहां आप नाथु ला पास, ताशी व्यू पॉइंट और हिमालयन जूलॉजिकल पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मसूरी (Mussoorie)

चिलचिलाती गर्मी से दूर किसी हसीन और शांत जगह घूमने की बात होती है, तो उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी का नाम जरूर लिया जाता है। इसे देश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है। मसूरी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के लोग ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए यहां सबसे अधिक पहुंचते हैं। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा और गन हिल जैसी कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Read More:- America Space Travel: अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी 6 लोगों को अंतरिक्ष में कराएगी डिनर, 4.10 करोड़ का है एक टिकट

कश्मीर (Kashmir)

मार्च-अप्रैल में कश्मीर आकर यहां हरी-भरी वादियों का दीदार कर सकते हैं। इसे क्यों ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है, इसका अंदाजा आपको यहां आकर ही लगेगा। मानसून को छोड़कर कश्मीर घूमने का आप कभी भी प्लान बना सकते हैं, लेकिन सर्दियों में ये जगह पूरी तरह से बर्फ से ढ़क जाती है, जिस वजह से कई बार घूमने-फिरने मुश्किल हो जाता है, लेकिन अप्रैल एकदम बेस्ट है। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी कई जगहें हैं, जहां की खूबसूरती अद्भुत है।

पचमढ़ी (Panchmarhi)

अगर आप हिल स्टेशन्स ही जाना चाहते हैं, लेकिन जहां भीड़ न हो और न ही रहने की मारामारी, तो मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का भी प्लान कर सकते हैं। सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित पचमढ़ी की चोटियों से दूर-दूर तक हरियाली का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। पचमढ़ी आकर आपको प्रकृति के करीब होने का एहसास होगा। पचमढ़ी में आपको कई सारे वाटरफॉल्स और गुफाएं देखने को मिलेंगी। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो यहां उसका भी मौका मिलेगा।

ऊटी (Ooty)

ऊटी सिर्फ हनीमून डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि यहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आकर भी धमाल-मस्ती कर सकते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर ये जगह एडवेंचर लवर्स को भी बेहद पसंद आएगी। ऊटी घूमने का सीजन अप्रैल से ही शुरू होता है। वैसे तो यहां घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं, लेकिन यहां आकर डोड्डाबोट्टा पीक और टाइगर हिल्स को देखना मिस न करें और हां, चाय के बागानों की फोटोग्राफी भी, जो आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।

मेघालय (Meghalaya)

मेघालय घूमने-फिरने के लिए भी अप्रैल का महीना बेस्ट है, जब यहां न बहुत ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी। एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए तो ये जगह जन्नत है। हर थोड़ी दूर पर यहां आपको वाटरफॉल्स मिल जाएंगे। हालांकि कुछ वाटरफॉल्स को देखने के लिए आपको लंबी ट्रैकिंग भी करनी पड़ सकती है, लेकिन नो डाउट आपको वहां पहुंचकर अलग ही नजारा देखने को मिलता है। इसके अलावा यहां आकर आप दुनिया का सबसे साफ-सुथरा गांव देख सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गोकर्ण (Gokarna)

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कई लोग पानी की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में अगर आप गोवा की गर्मी से दूर किसी हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको अप्रैल में गोकर्ण पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तट के किनारे होने के चलते गोकर्ण का मौसम हर समय सुहावना रहता है। इस खूबसूरत शहर के आसपास में स्थित समुद्री तटों में एक से एक बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गोकर्ण आप ओम बीच, हाफ मून बीच, पैराडाइज बीच और कुडले बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

नैनीताल (Nainital)

नैनीताल झीलों का शहर है। आप अप्रैल में परिवार और दोस्तों के साथ यहां घूम सकते हैं। नैनीताल में घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं। नैनीताल में आप बोटिंग कर सकते हैं। चिड़ियाघर देख सकते हैं। खूबसूरत वादियों और नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। ठंडी सड़क की सैर कर सकते हैं। देश-विदेश से बड़ी तादाद में पर्यटक नैनीताल आते हैं और यहां गर्मियों में वक्त बिताते हैं। यह टूरिस्टों का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है।

मनाली (Manali)

हिमाचल प्रदेश सैलानियों की पसंदीदा जगह है। यहां मनाली से लेकर कुल्लू एवं मंडी तक न जाने कितने टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां पर्यटक खूब जाते हैं। सर्दियों के साथ ही गर्मियों में भी हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भरमार रहती है। अगर आप इस अप्रैल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मनाली जरूर जाएं। गर्मियों में यहां का मौसम बेहद अच्छा रहता है और आपको ठंड का एहसास होगा।

दार्जिलिंग (Darjeeling)

दार्जिलिंग देश के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। आप अप्रैल महीने में अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां जा सकते हैं। दार्जिलिंग की खूबसूरती आपने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में देखी होगी। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्टों का दिल जीत लेती है। यहां के चाय के बागान, प्राचीन मठ, खूबसूरत टॉय ट्रेन और प्राकृतिक नजारें पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। ऐसे में अगर आप इस बार हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दार्जिलिंग जाएं।

धनौल्टी (Dhanaulti)

धनौल्टी भी फेमस हिल स्टेशन है। यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और चीड़ एवं देवदार के वृक्ष बरबरस ही अपनी तरफ खिंचेंगे। कैम्पिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए धनौल्टी बेहद अच्छी जगह है। यहां आप सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदिर और देवगढ़ किला आदि जगहें घूम सकते हैं।

कसौली (Kasauli)

कसौली हिमाचल प्रदेश में है। यह बेहद खूबसूरत पहाड़ी शहर है। यहां आपको एकदम शांत वातावरण मिलेगा। यहां आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और राफ्टिंग कर सकती हैं और इसके अलावा कई मंदिरों के दर्शन भी कर सकती हैं। शिमला से कसौली करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हिल स्टेशन को घूमने के लिए आप दो दिन का टूर बना सकते हैं। यहां बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं।

अंडमान (Andaman)

अप्रैल का महीना अंडमान में घूमने के लिए एकदम सही है। आप पोर्ट ब्लेयर के अलावा यहां कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। आप हैवलॉक द्वीप जा सकते हैं। यहां आप कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

कुन्नूर (Coonoor)

आप तमिलनाडु में कुन्नूर जा सकते हैं। ये नीलगिरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां के हरे-भरे नजारे आपको बेहद पसंद आएंगे। इस जगह की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button