भारत

एवोल्युशन ऑफ़ इंडियन पॉलिटिक्स के विषय पर लेक्चर देंगे प्रणब मुख़र्जी

आज शिक्षक दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी एक दिन के लिए शिक्षक बनकर दिल्ली सरकार के स्कूल में कुछ देर पढ़ाएंगे।

प्रणब मुखर्जी डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में 11वीं और 12वीं के छात्रों को ‘एवोल्युशन ऑफ़ इंडियन पॉलिटिक्स’ विषय पर लेक्चर देंगे और राष्‍ट्र‍पति की एक दिन की क्‍लास का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा।

president-pranab-mukherjee

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी

आप को बता दें, पिछले साल भी दिल्ली सरकार के अनुरोध पर शिक्षक दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति ने इसी स्कूल में बच्चों को भारतीय राजनीति पर ज्ञान दिया था। पिछले साल मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद कार्यक्रम में मौजूद थे, मगर इस बार केजरीवाल मदर टेरेसा के कार्यक्रम कारण देश में नहीं है। इसलिए उपमुख्‍यमंत्री और दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम को संभालेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button